लोकसभा चुनाव 2019

चुनाव कितना निष्पक्ष करा पाया आयोग, यह तो 3500 करोड़ कालाधन जब्त होने से ही साबित हो गया

देश में जारी लोकसभा चुनाव में अब तक कुल 3439 करोड़ रुपये का काला धन पकड़ा गया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ये तमाम रुपये चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने देश भर में छापेमारी कर जब्त किया है। आखिरी चरण के चुनाव तक इसके अभी और बढ़ने के आसार हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। अब केवल 19 मई को होने वाला आखिरी चरण का चुनाव बचा है। ये चुनाव जहां राजनीतिक रूप से ऐतिहासिक माना जा रहा है, वहीं कई विवादों के कारण रिकॉर्ड भी बनाता जा रहा है। सबसे बड़ा मामला चुनाव के दौरान काले धन के इस्तेमाल का है।

2014 से तीन गुना ज्यादा कैश बरामद

चुनाव में कड़ाई के तमाम दावों के बावजूद इस चुनाव में अब तक कुल 3439 करोड़ रुपये का काला धन जब्त हो चुका है, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। खास बात ये है कि अंतिम चरण का चुनाव अभी बाकी है और अब तक पिछले आम चुनाव से तीन गुना ज्यादा कैश बरामद हो चुका है। ऐसे में इसके अभी और बढ़ने के आसार हैं। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में आयोग ने कुल 1200 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया था।

Published: undefined

मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने देश भर में छापेमारी शुरू कर दी थी। इन छापों में कई राज्यों से आयोग ने करोड़ों रुपये जब्त किए, जिनकी कोई वैध जानकारी नहीं दी गई। अब तक आयोग ने देश भर से कुल 3439 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। इससे पहले किसी लोकसभा चुनाव में इतना कैश नहीं पकड़ा गया है।

Published: undefined

तमिलनाडु के बाद गुजरात दूसरे नंबर पर

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस चुनाव में सबसे ज्यादा रुपये तमिलनाडु से बरामद हुए हैं। अब तक तमिलनाडु से 950 करोड़ रुपये जब्त हो चुके हैं। खास बात ये है कि पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। चुनाव आयोग की टीम ने इस पश्चिमी राज्य से 552 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। जबकि देश की राजधानी दिल्ली से इस चुनाव के दौरान 426 करोड़ रुपये जब्त हुए।

चुनाव के दौरान इतने बड़े पैमाने पर काला धन पकड़े जाने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद देश में कितनी बड़ी मात्रा में काला धन मौजूद है। खास बात ये है कि ये तो केवल वो रकम है जो चुनाव आयोग ने पकड़े, लेकिन जो रकम नहीं पकड़ी गई वो कितनी होगी, इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है।

Published: undefined

शिकायतों के मामले में भी ऐतिहासिक चुनाव

इस लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश से चुनाव आयोग को आचार संहिता की 500 शिकायतें मिलीं। ये शिकायतें नेताओं और लोकसभा उम्मीदवारों द्वारा हेट स्पीच देने और अन्य विवादित बयान देने के खिलाफ की गईं। आयोग को इन पर कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तक ने फटकार लगाई। खास बात ये है कि इस चुनाव में केवल पीएम मोदी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। हालांकि सभी में आयोग ने उन्हें क्लीन चिट दे दी।

Published: undefined

विवादों में और निशाने पर रहा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग पर सवालिया निशान लगने के मामले में भी यह लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक कहा जाएगा। पूरे चुनाव के दौरान चुनाव आयोग पर पक्षपात करने के आरोप लगे। पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ शिकायतों में उन्हें क्लीन चिट दिए जाने पर विपक्ष ने आयोग पर सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाय।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया