लोकसभा चुनाव 2019

ममता का पलटवार, कहा- मोदी एक्सपायरी पीएम, पश्चिम बंगाल को उनकी जरूरत नहीं 

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब राज्य में जो कुछ हुआ है राज्य सरकार संभालने में सक्षम है। हमें एक्सपायरी पीएम की जरुरत नहीं।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तूफान फानी पर बात नहीं करने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके राज्य को एकस्पायरी पीएम की जरूरत नहीं है। दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार को बंगाल की सीएम पर फानी तूफान पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि उन्होंने तूफान के चलते राज्य के हालात जानने के लिए सीएम को फोन किया मगर उन्होंने बात नहीं की। जिसके जवाब में ममता ने कहा कि पिछली बार जब राज्य में बाढ़ आई थी तब वह पीएम मोदी से दो बार मिलने के लिए गईं थीं, लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की।

Published: undefined

ममत बनर्जी ने कहा, ‘मैं उनसे पूछता चाहती हूं कि वो तब कहां थे जब लालगढ़ जैसे पिछड़े इलाके मुसीबत में थे। तब आप कितनी बार यहां आए थे?’ उन्होंने कहा, ‘चुनाव के दौरान आप आते हैं। पिछली बार बाढ़ के दौरान मैं दो बार आपसे मिलने गई थी और मदद की मांग की थी। मगर आपने एक पैसा नहीं दिया।’

Published: undefined

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सीएम ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को किसी की मदद की दरकार नहीं है। उनकी सरकार बिना किसी की मदद के ऐसी स्थितियों को संभालने में सक्षम है। ममता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब राज्य में जो कुछ हुआ है राज्य सरकार संभालने में सक्षम है। हमें आपकी जरुरत नहीं। आप फोटो सेशन के लिए सीएम के बिना बैठक आयोजित करना चाहते हैं।’ नरेंद्र मोदी को एक्सपायरी पीएम बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उम्मीद है केंद्र राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी।

Published: undefined

बता दें कि आज (सोमवार) पीएम मोदी ने एक चुनाव रैली में कहा कि ममता बनर्जी से फानी तूफान के बाद की स्थिति पर बात करने के लिए फोन किया मगर उन्होेंने बात नहीं की। उन्होंने कहा कि उनके फोन का भी इंतजार किया मगर ममता दीदी ने वापस फोन नहीं किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined