लोकसभा चुनाव 2019

बुलंदशहरः बीजेपी एमपी भोला सिंह को महंगी पड़ी हेकड़ी, किसी भी बूथ में जाने पर लगी रोक, दिन भर रहेंगे हिरासत में

मतदान के दौरान खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करने और सुरक्षाकर्मियों से उलझने के आरोप में बुलंदशहर के बीजेपी सांसद भोला सिंह पर कड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम ने मतदान के दौरान उनके किसी भी बूथ में जाने पर रोक लगाते हुए उनको दिन भर नजरबंद रखने का आदेश दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश में कई जगह से विवाद की खबरें आ रही हैं। इसी तरह के मामले में आचार संहिता के उल्लंघन को देखते हुए बुलंदशहर में बीजेपी सांसद भोला सिंह के दिन भर बूथ में जाने पर रोक लगाते हुए उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। बुलंदशर के डीएम अभय सिंह ने भोला सिंह के खिलाफ मिली शिकायतों के मद्देनजर कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दिन भर के लिए नजरबंद किया जा रहा है।

Published: undefined

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में मतदान के दौरान बीजेपी की पट्टी पहने भोला सिंह अपने समर्थकों के साथ एक बूथ पर पहुंचे और अंदर ईवीएम के पास जाने की कोशिश करने लगे तो वहां तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक दिया। सुरक्षाकर्मी के रोकने पर भोला सिंह भड़क गए और उन्होंने सीधा डीएम को फोन लगा दिया। जिसके बाद डीएम ने सुरक्षाकर्मी से बात की और भोला सिंह को अकेले बूथ के अंदर जाने की इजाजत दी।

Published: undefined

इसके बाद दूसरे बूथ पर पहुंचे भोला सिंह को बूथ के अंदर मतदाताओं से बात करते हुए और उनका आशीर्वाद लेते हुए देखा गया। यहां भी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बूथ से बाहर जाने को कहा। इस पर फिर उनकी यहां सुरक्षाकर्मियों से नोक-झोंक हो गई. दोनों ही जगहों पर सुरक्षाकर्मियों से नोक झोंक और आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले पर संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर के डीएम ने सांसद भोला सिंह के किसी भी पोलिंग बूथ पर जाने से रोक लगा दी।

बता दें कि नियमों के मुताबिक, एक प्रत्याशी मतदान की स्थिति को देखने और जांच करने के लिए किसी भी पोलिंग बूथ पर जा सकता है, लेकिन वह ईवीएम मशीन के पास नहीं जा सकता है और न ही किसी मतदाता से बात कर सकता है। प्रत्याशी को पोलिंग बूथ में बैठे अधिकारियों और पोलिंग एजेंट से ही बात करने की अनुमति होती है।

गौरतलब है कि दूसरे चरण की पोलिंग में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही कई जगहों से विवाद और नोकझोंक की खबरें आ रही हैं। बुलंदशहर की घटना से पहले अमरोहा में भी उस समय विवाद हो गया जब बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ने बुर्के में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। तंवर के आरोपों पर पलटवार करते हुए यहां से बीएसपी उम्मीदवार दानिश अली ने उल्टा उनपर ही फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगा दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया