बीजेपी के नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगता है लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का डर सता रहा है और इसी डर की वजह से बौखलाहट में कुछ भी बोले जा रहे हैं। कोई बाजू काटकर हाथ में पकड़ाने की धमकी दे रहा है तो कोई सरकार में आने के बाद सरकारी अधिकारियों को देख लेने की बात कह रहा है। बीजेपी के कई बड़े नेताओं के बोल इन दिनों बिगड़े हुए हैं। आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए कलेक्टर को खुली धमकी दी। बुधवार को एक चुनावी सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, “अरे पिट्ठू कलेक्टर सुन ले, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे, तो तब तेरा क्या होगा!”
दरअसल शिवराज सिंह चौहान उमरेठ में 5 बजे के बाद हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं मिलने पर वहां के कलेक्टर पर निशाना साध रहे थे। बता दें कि आचार संहिता के तहत कलेक्टर ने शाम 5 बजे के बाद हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी थी। जिस पर शिवराज सिंह भड़क गए और सरकार में आने के बाद कलेक्टर को देख लेने की धमकी देने लगे।
Published: undefined
इससे पहले मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सोमवार शिवपुरी में बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को खुलेआम धमकियां दी थी। उन्होंने कहा था कि “महीने -2 महीने बाद हम आपको इसी जगह पर मिलेंगे फिर हम आपको आपकी औकात का ज्ञान कराएंगे “। उन्होंने वहां मौजूद बीजेपी नेताओं से कहा “एक-एक का नाम नोट करिए हम चुन -चुन कर उन लोगों को निपटाने का काम करेंगे“
वहीं बीजेपी के नेता और पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी सतपाल सिंह सत्ती ने चुनाव आयोग का लगाया बैन हटने के बाद एक बार फिर से विवादित बयान दिया। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष सत्ती ने धमकी दी है कि अगर पीएम मोदी की तरफ कोई उंगली उठाएगा, तो हम लोग उसके बाजू काटकर हाथ में पकड़ा देंगे। बीजेपी नेता ने यह धमकी उस समय दी है, जब लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं और 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान होने वाले हैं।
Published: undefined
वो अपने इस बयान के बाद फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। सतपाल सिंह सत्ती के इस बयान पर मंडी के निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सतपाल सिंह सत्ती के भाषण की फुटेज और ट्रांसक्रिप्ट की कॉपी हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है।
इससे पहले 13 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर किया था और उनको गाली दी थी। सतपाल सिंह सती का यह वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने उन पर 48 घंटे का बैन लगा दिया था। हालांकि वो इस बैन के बावजूद अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined