लोकसभा चुनाव 2019

स्पष्ट बहुमत के साथ बीजेपी को फिर मिला संपूर्ण जनादेश, पीएम मोदी ने कहा यह देश की जीत

शाम 6 बजे तक के रुझानों और नतीजों के अनुसार बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को करीब 350 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को लगभग 90 सीटों पर बढ़त मिली हुई थी। इसके अलावा 100 के आसपास सीटें अन्य पार्टियों के खाते में जाती दिख रही थीं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

जनादेश आ चुका है, और स्पष्ट है कि देश पर अगले पांच साल तक बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का शासन होगा, जिसकी बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों में होगी। अब तक के रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के हिस्से में करीब 340 सीटें आती दिख रही हैं।

दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय वंदे मातरम् और हर-हर मोदी के नारों से गुंजायमान है। पटाखों की आवाज और कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच बीजेपी जीत का जश्न मना रही है। अब तक मिले रुझानों और नतीजों से स्पष्ट हो चुका है कि 2019 के चुनावों में देश ने एक बार फिर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया है।

Published: undefined

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट संदेश में जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे देश की जीत करार दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत”।

Published: undefined

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में कहा कि, “शुक्रिया भारत, हमारे गठबंधन पर विश्वास जताने के लिए हम आपके आभारी हैं, आपके विश्वास से ही हमें और अधिक परिश्रम के साथ काम करने की शक्ति मिलेगी ताकि हम देशवासियों की अपेक्षाओं को पूरा कर सकें।” प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी कि उनके अथक परिश्रम और हमारे विकास एजेंडा का नतीजा है ये।

Published: undefined

शाम 6 बजे तक के रुझानों और नतीजों के आधार पर देखें बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को करीब 350 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को लगभग 90 सीटों पर बढ़त मिली हुई थी। इसके अलावा 100 के आसपास सीटें अन्य पार्टियों के खाते में जाती दिख रही थीं।

चुनावी नतीजे स्पष्ट होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नाम के आगे लिखा चौकीदार शब्द हटा दिया है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अब समय आ गया है कि चौकीदार की भावना को अगले स्तर पर ले जाया जाए। इस भावना को हर क्षण जिंदा रखना है और भारत की प्रगति के लिए काम करते रहने है। भले ही मैं अपने ट्विटर नाम से इसे हटा रहा हूं, लेकिन यह मेरी जिंदगी का अभिन्न अंग रहेगा। मैं आपसे भी ऐसी ही अपेक्षा रखता हूं।”

Published: undefined

राजनीतिक विश्लेषकों की नजर में इन चुनावों के नतीजों का सबसे बड़ा संदेश यह है कि मतदाता देश की बागडोर एक मजबूत नेता के हाथ में देखना चाहते हैं। साथ ही चुनावी विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि देश में अब जातिगत राजनीति के दिन लद चुके हैं।

तो क्या माना जाए कि पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए बालाकोट में किया गया एयरस्ट्राइक नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में लाने में मददगार साबित हुआ है? क्या देश के मतदाता को बिगड़ते आर्थिक हालात, बेरोजगारी और किसानी के संकट आदि से कोई फर्क नहीं पड़ता?

लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि स्पष्ट बहुमत वाली सरकारों के लिए दूसरे सत्र में चुनौतियां ज्यादा होती हैं क्योंकि उनके पास यह कहने का मौका नहीं होता कि पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया। यहीं चुनौती अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वीकार करनी होगी।

Published: undefined

नरेंद्र मोदी का पहला कार्यकाल तो शोर-शराबे और साफ-सफाई के हवाले रहा जिसमें शासन से ज्यादा राजनीति छाई रही, लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्हें वादों को पूरा करने और देश की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चुनौती का सामना करना है।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरी विनम्रता से जनादेश का स्वागत और सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “मैंने प्रचार के दौरान भी कहा था कि जनता मालिक होती है। और जनता ने आदेश दे दिया है, उसका सम्मान होना चाहिए।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया