लोकसभा चुनाव 2019

बीजेपी के सहयोगी दल के मुख्यमंत्री पर चुनाव प्रचार के दौरान चले चप्पल, देखें वीडियो

सीएम पलानीस्वामी सोमवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में तंजावुर पहंचे। इसी दौरान उनपर चप्पल फेंकने की वारदात हुई। घटना के बाद सीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। न्यूज चैनल मिरर नाउ ने एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में पलानीस्वामी की कार के उपर पड़ी को साफ देखा जा सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी पर चुनाव प्रचार के दौरान चप्पल फेंके जाने की घटना सामने आई है। हालांकि चप्पल फेंकने वाले शख्स के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। दरअसल सीएम पलानीस्वामी सोमवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में तंजावुर पहंचे। इसी दौरान उनपर चप्पल फेंकने की वारदात हुई। घटना के बाद सीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। न्यूज चैनल मिरर नाउ ने एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में पलानीस्वामी की कार के उपर पड़ी को साफ देखा जा सकता है।

Published: undefined

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरन में 23 अप्रैल को तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव नजदीक देख सारी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुईं हैं। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी भी अपनी पार्टी के उम्मीदावर के पक्ष में प्रचार करने तंजावुर पहुंचे थे। इसी दौरान यह घटना घटी। गौरतलब है कि तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रही है। जिसका मुकाबला कांग्रेस और डीएमके के गठबंधन से है।

बता दें कि राजनेताओं पर चप्पल फेंकने की ये कोई इकलौती घटना नहीं है। इससे पहले भी कई मुख्यमंत्री ऐसी घटनाओं के शिकार हो चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी चप्पल फेंकी गई थी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी चप्पल के शिकार बन चुके हैं। उनपर भी एक जनसभा के दौरान चप्पल फेंकी गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined