कला

विश्व मजदूर दिवस पर ‘जनता पागल हो गयी है’ नाटक का हुआ मंचन

सत्ता की पूंजीवादी-भोगवादी संस्कृति के खिलाफ और रंगकर्मियो को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा के पक्ष में 1 मई को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर दिल्ली में प्रसिद्ध नाटक ‘जनता पागल हो गयी है’ का मंचन हुआ।

फोटोः आशिष मोदी
फोटोः आशिष मोदी मंडी हाउस पर नाटक जनता पागल हो गयी है के मंचन का दृश्य

विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को दिल्ली के मंडी हाउस में प्रसिद्ध नाटक ‘जनता पागल हो गयी है’ का मंचन हुआ। ‘विकल्प सांझा मंच’ के तत्वाधान में नाट्य संस्था ‘सांझा सपना’ के रंगकर्मियों द्वारा इस नाटक का मंचन किया गया। नाटककार शिवराम द्वारा लिखित यह नाटक हिन्दी का पहला नुक्कड़ नाटक माना जाता है। इस नाटक को सबसे ज्यादा मंचित नाटक का भी सम्मान प्राप्त है।

युवा रंगकर्मी आशीष मोदी के निर्देशन में इस नाटक में अभिजीत, महफूज आलम, विक्रांत, रजत जोरया, संदीप, हर्ष, शास्वत और सनी ने मुख्य भूमिकाओं को बखूबी निभाया। वहीं सहायक भूमिकाओं में आशीष मोदी, अपेक्षा और यश ने भी भरपूर साथ दिया।

Published: 03 May 2018, 10:11 PM IST

फोटोः आशिष मोदी

मंचन के अवसर पर प्रसिद्ध नाटककार राजेश चन्द्र ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि मई दिवस दुनिया के मजदूरों-मेहनतकशों के अधिकारों की प्राप्ति के लिये किये गये बहादुराना संघर्षों और शहादतों को याद करते हुए एकजुट होने और उस निर्णायक संघर्ष के लिये संकल्प लेने का दिन है। यह संकल्प तब तक कायम है, जब तक दुनिया में बराबरी कायम नहीं हो जाती और इंसानों द्वारा इंसानों का शोषण संभव नहीं रह जाता है।

Published: 03 May 2018, 10:11 PM IST

फोटोः आशिष मोदी

रंगकर्मी ईश्वर शून्य ने कहा कि रंगमंच के क्षेत्र में व्याप्त जिस संस्कृति की बात की जा रही है, वह पूंजीवाद और साम्राज्यवाद का ही एक उत्पाद है और उसका काम जनता के बुनियादी अधिकारों के लिये किये जाने वाले आन्दोलनों को तोड़ना और उसके असन्तोष को सहमति में बदल कर शासक वर्गों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह देखें तो एक मजदूर और एक रंगकर्मी में बहुत अंतर नहीं है।

Published: 03 May 2018, 10:11 PM IST

फोटोः आशिष मोदी

इस अवसर पर ‘ट्रस्ट’ संस्था द्वारा राजेश तिवारी के निर्देशन मे ‘कलंक’ नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति के साथ ही ‘अस्मिता थिएटर’ द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी अरविंद गौड़ के निर्देशन मे क्रांतिकारी गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।

Published: 03 May 2018, 10:11 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 May 2018, 10:11 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया