इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटन्स (जीटी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के सीजन 16 के लीग चरण को क्रमशः नंबर एक और दो के रूप में समाप्त किया है।
आज खेले जाने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी। क्वॉलिफायर 1 में हारने वाली टीम के पास फाइनल तक पहुंचने के लिए एक और मौका होगा। आपको बता दें, दोनों टीमें अबतक 3 बार आमने सामने हुई हैं और तीनों बार टाइटंस ने बाजी मारी है।
Published: undefined
गुजरात ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19.1 ओवर में 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से हराया था आरसीबी ने विराट कोहली के शतक की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर कुल 197 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी शतक बनाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। वहीं CSK ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना किया था। उन्होंने तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को एक ठोस शुरुआत प्रदान की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े। जवाब में डीसी नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।
Published: undefined
इस साल गुजरात ने 14 मुकाबले खेले जिसने उसने 10 मैच जीत और 4 मैच में हार का सामना किया। गुजरात की टीम 20 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट की नंबर 1 टीम है। वहीं 2023 में चेन्नई ने 14 मैचों में से 8 मैच जीत और उसे 5 मैच में हार मिली। जबकि उसका एक मैच बरिश के चलते रद्द हुआ। चेन्नई की टीम 17 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंने वाली दूसरी टीम बनी।
Published: undefined
चेपॉक स्टेडियम की पिच परंपरागत रूप से स्पिनरों के अनुकूल रही है। हालांकि इस सीजन में चार बार चेज करने वाली टीमें जीतीं, लेकिन आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां ज्यादा मैच जीते हैं। जीटी के पास राशिद खान जैसा अच्छा स्पिनर है और सीएसके के पास जडेजा और मोईन अली हैं और आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में यहां दो टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।
Published: undefined
चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह/तुषार देशपांडे
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल, साई सुदर्शन / रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मैथ्यूवेड (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined