IPL 2024

IPL 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब और बैंगलोर की भिड़ंत, जानें कौन किस पर पड़ सकता है भारी?

दोनों ही टीमों में इस सीजन के साथ ही नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। बैंगलोर में विराट कोहली की जगह फाफ डुप्लेसी ने ली है, जबकि पंजाब में केएल राहुल के बाद मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

IPL 2022 के तीसरे मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) की टीमें आमने सामने होंगे। ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। बता दें, दो ऐसी टीमें जो हमेशा से कई बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी रही है, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाई है। अब नए सीजन, नए फॉर्मेट और नये खिलाड़ियों के साथ इनका प्रदर्शन कैसा रहता है, इसका पता दोनों की पहली टक्कर से लग जाएगा।

आपको बता दें, 10 टीमों वाले इस सीजन में दो ग्रुप बांटे गए हैं और ये दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में हैं। यानी दोनों एक-दूसरे से दो बार भिड़ेंगी। दोनों की पहली ही टक्कर नए सीजन में उनके पहले मैच भी हैं। ऐसे में अच्छे नतीजे के साथ ही दोनों टीमें सीजन का शानदार आगाज करने उतरेंगी। हालांकि, ये इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि दोनों ही टीमें सीजन के शुरुआती मैचों में अपने कुछ खिलाड़ियों के बिना ही उतरेंगी और इसका असर प्रदर्शन पर भी दिख सकता है।

बात कप्तानों की करें को दोनों ही टीमों में इस सीजन के साथ ही नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। बैंगलोर में विराट कोहली की जगह फाफ डुप्लेसी ने ली है, जबकि पंजाब में केएल राहुल के बाद मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया है। दोनों ही पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे, लेकिन यहां पर दोनों टीमों में बड़ा फर्क है। डुप्लेसी के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का लंबा अनुभव है और एक बेहतर कप्तान हैं। साथ ही उनके साथ के लिए विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी भी हैं। वहीं मयंक पहली बार सीनियर लेवल पर कप्तानी संभालने जा रहे हैं और उनकी टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसे बड़े स्तर पर कप्तानी का ज्यादा अनुभव हो। ऐसे में RCB को इसका फायदा मिल सकता है।

दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी

RCB: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, महिपाल लोमरोड़, डेविड विली, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, फिन ऐलन, लवनीत सिसोदिया, अनीश्वर गौतम, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, चामा मिलिंद.

PBKS: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, इशान पोरेल, कगिसो रबाडा, नैथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, संदीप शर्मा, हरप्रीत बराड़, बेनी हॉवेल, अथर्व ताइडे, अंश पटेल, ओडियन स्मिथ, प्रेरक मांकड़, राज बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, ऋतिक चटर्जी, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा.

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined