IPL के इस सीजन यानी 15वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर होगी। आईपीएल 2022 का आज खेले जाने वला 23वां मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। जो शाम 7।30 बजे से शुरू होगा।
रोहित शर्मा की टीम इस मैच के माध्यम से जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी। पहले ही यह फ्रेंचाइजी बैक टू बैक चार मैच हार चुकी है। ऐसे में एक और हार प्लेऑफ में पहुंचने के उनके सपने को तार-तार कर सकती है। हालांकि इतिहास को उठाकर देखें तो मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी लगातार शुरुआती पांच मैच हारने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। हालांकि रोहित नहीं चाहेंगे कि उन्हें अब टूर्नामेंट में एक और हार मिले। दूसरी और पंजाब किंस की स्थिति कुछ बेहतर नजर आती है। यह टीम आज अपना पांचवां मैच खेलेगी। इससे पहले चार में से दो मैच मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है।
मुंबई की वापसी की राह काफी मुश्किल नजर आ रही हैं क्योंकि वह 10 टीम की तालिका में नौवें स्थान पर चल रही है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा टीम ही नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन में भी सुधार करना चाहेंगे। रोहित फ्रेंचाइजी के लिए उस तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं और उन्हें अगर टीम के अभियान को पटरी पर लाना है तो आगे बढ़कर अगुआई करनी होगी और अपने संयोजन को सही रखना होगा। वहीं पंजाब की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर चल रही है।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडेय, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, एम शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, इशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी हॉवेल।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined