इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण के 10वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। LSG ने इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। 1 में टीम को जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर SRH को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी। आज का यह मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।
Published: undefined
लखनऊ की टीम में काइल मेयर्स को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अच्छे लय में नजर नहीं आया है। कप्तान केएल राहुल भी अभी तक अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं। मार्क वुड और रवि बिश्नोई गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसन के आ जाने से सनराइजर्स हैदराबाद को मजबूती मिलेगी। वहीं कप्तान मार्कराम अपनी शानदार फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखना चाहेंगे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। जबकि क्लासेन और जानसन भी अच्छी फॉर्म में हैं।
Published: undefined
पिच की बात करें को लखनऊ इकाना स्टेडियम पिच पर हरी घास देखने को मिलती है जिससे तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। इकाना स्टेडियम लखनऊ की इस पिच पर अधिक उछाल और स्विंग देखने को मिलती है। जिस वजह से यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है।
दोनों टीमों के बीचे मुकाबले की बात करें तो लखनऊ और हैदराबाद के बीच IPL में सिर्फ 1 मैच खेला गया है। इस मुकाबले में लखनऊ को 12 रन से जीत मिली थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 169/7 का स्कोर बनाया था। राहुल ने 50 गेंद में 68 रनों की पारी खेली थी। हुड्डा ने 33 गेंद में 51 रन बनाए थे। जवाब में SRH 20 ओवर में 157 रन ही बना पाई थी। आवेश ने मैच में 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
Published: undefined
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, केएल राहुल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, गौतम, यश ठाकुर, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मार्को जानसन
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined