कोलकाता नाइट राईडर्स ने तीन साल बाद अपने होम ग्राउंड पर वापसी की है। और कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर गुरुवार को आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बेंग्लोर के साथ होने वाले आईपीएल के पहले घरेलू मैच को लेकर टीम और फैंस में जबरदस्त उत्साह है। मैच के टिकटों के लिए मारा-मारी मची हुई है। और केकेआर फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि इस घरेलू मैच में टीम जीत दर्ज करे, और भले ही इसकी कीमत उन्हें जबरदस्त फॉर्म में वापस आए विराट कोहली की एक हल्की सी झलक से ही क्यों न चुकानी पड़े।
Published: undefined
पिछले तीन सीजन में आईपीएल का सफर बहुत अच्छा नहीं रहा है। 2020 में तो कोविड के चलते आईपीएल को यूएई शिफ्ट करना पड़ा था, 2021 में कभी हां-कभी न वाला माहौल रहा, और पिछले सीजन में तो टूर्नामेंट को दो टुकड़ों में तोड़कर भारत और यूएई के बीच बांट दिया गया। बीसीसीआई ने सावधानी बरतते हुए प्ले ऑफ के लिए अपने मुंबई, पुणे और कोलकाता मैदानों को इस्तेमाल किया और फाइनल के लिए अहमदाबाद को चुना था। लेकिन चूंकि पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राईडर्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए थे (कुल 10 टीमों में वे 7वें स्थान पर रहे थे) इसलिए केकेआर के फैंस को अपनी टीम अपने ही मैदान पर देखने का मौका नहीं मिला था।
Published: undefined
बारी फिरची इबार, आमी केकेआर...यानी इस बार घर वापसी, मैं केकेआर हूं...यह वह नारा है जो केकेआर ने अपनी प्रचार वीडियो में इस्तेमाल किया है, और हां, इस वीडियों में आवाज केकेआर के कोओनर शाहरुख खान की है। वैसे बॉलीवुड बादशाह तो पठान की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी पर झूम ही रहे हैं, तो ऐसे में वह भी चाहेंगे कि उनकी टीम शानदार वापसी करे। ऐसी चर्चा है कि केकेआर के अपने घरेलू मैदान पर पहले मैच के दौरान शाहरुख खान मैदान में रहेंगे। हालांकि आईपीएल के शुरुआती सीजन में तो शाहरुख खान केकेआर के लगभग हर मैच के दौरान मौजूद रहते थे, लेकिन अब शायद उन्होंने यह जिम्मा अपने बच्चों आर्यन और सुहाना को सौंप दिया है। वैसे याद दिला दें कि टीम ऑक्शन के दौरान आर्यन और सुहाना मौजूद थे।
इस बीच वेस्ट इंडीज के फिरकी गेंदबाज सुनील नारिन का ईडन गार्डन्स पर फैंस ने जबरदस्त उत्साह के साथ स्वागत किया। सुनील ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा भी, “ईडन गार्डन्स पर वापस आना हमेशा स्पेशल होता है, इस मैदान से मेरी कुछ शानदार यादें जुड़ी हैं। यहां के दर्शक अपने आप में अनूठे हैं...।”
Published: undefined
उधर टीम कप्तान श्रेयास अय्यर की इंजरी के कारण आखिरी वक्त पर कप्तान बनाए गए नीतीश राणा ने कुछ दैवीय कृपा की उम्मीद में कालीघाट मंदिर जाकर पूजा की। उनके साथ टीम के नए हेड कोच चंद्रकांत पंडित भी थे। चंद्रकांत पंडित भारतीय टीम में विकेटकीपर-बैट्समैन के तौर पर खेलते रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में कोच के तौर पर उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पंडित को लेकर टीम में भी काफी उत्साह है।
टीम कप्तान नीतीश राणा का कहना है कि, “चंदू सर ने कुछ छोटी-छोटी लेकिन बेहद प्रभावी चीजें शुरु की हैं जिससे टीम में अनुशासन बढ़ा है। मुझे यकीन है कि अनुशासन में आए इन बदलावों से टीम प्रैक्टिस आदि में फायदा होगा क्योंकि यह लंबा सीजन है खेल का।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined