कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज कर सकता है, ऐसे में 'हिटमैन' ऑक्शन में उतरते हैं तो उनपर 'बिडिंग वॉर' देखने को मिल सकता है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने इस विषय पर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है। पंजाब किंग्स के साथ हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट के तौर पर जुड़े संजय बांगर ने स्वीकार किया कि यदि रोहित ऑक्शन में आते हैं तो उनपर बहुत बड़ी बोली लगने की संभावना होगी।
Published: undefined
उन्होंने कहा, "हम उन्हें खरीदेंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे पास पैसा कितना होगा। यदि रोहित ऑक्शन में आते हैं तो, मैं वाकई में मानता हूं कि उनपर बहुत ऊंची बोली लगेगी।"
आईपीएल 2025 से पहले नियमों में कुछ बदलाव हुआ है।पहले टीमों के पास चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन होता था।लेकिन अब टीमों के पास 6 प्लेयर्स रिटेन करने का विकल्प मौजूद हो गया है।अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा रिलीज होते हैं या नहीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined