इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सुपर संडे का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक दमदार खिलाड़ी हैं, मगर मैच से पहले राजस्थान और लखनऊ को अपनी टीम में कुछ जगहों को भरना आसान नहीं होगा।
Published: undefined
पिछले सीजन LSG का प्रदर्शन अच्छा रहा था। टीम ने 14 मैच खेले थे और 8 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली थी। RR की टीम की बात करें तो उन्होंने IPL 2023 में 14 मैच खेले थे और 7 मैच में जीत दर्ज की थी। LSG और RR के बीच अब तक IPL में 3 मैच खेले गए हैं। LSG को 1 मैच में जीत मिली है और RR ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। IPL 2022 में दोनों टीम के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी और दोनों मुकाबले में RR ने LSG को हराया था। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था और इस मुकाबले को LSG ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।
यशस्वी ने पिछले 10 T20 मुकाबलों में 164.42 की स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए हैं। सैमसन के बल्ले से 10 मैच में 153.17 की स्ट्राइक रेट से 265 रन निकले हैं। स्टोइनिस ने पिछले 10 मैच में 150 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं। पूरन के बल्ले से 10 मैच में 152.81 की स्ट्राइक रेट से 217 रन निकले हैं। चहल ने पिछले 10 मैच में 11 और अश्विवन ने 9 मैच में 8 विकेट लिए हैं।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक सिर्फ 1 बार ही भिड़ी हैं। इस दौरान बाजी लखनऊ ने मारी है। लखनऊ ने राजस्थान को उनके घरेलू मैदान पर 10 रन से मात दी थी। IPL 2023 के 26वें मैच में लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। काइल मेयर्स ने अर्धशतक लगाया था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स निर्धारित ओवर में 6 विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सकी थी।
Published: undefined
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
LSG की संभावित एकादश: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और शमर जोसेफ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined