दो महीने से ज्यादा, 73 मुकाबलों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 17 अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दो टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खिताबी जंग होगी। दोनों टीमों इससे पहले क्वालिफायर मुकाबले में आमने-सामने थी, जिसमें कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल का टिकट काटा था। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंची है।
ये मुकाबला एम.चिंदबंरम स्टेडियम चेन्नई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। हेड टू हेड की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं। इसमें कोलकाता नाइडर्स ने 18 और सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ मैच जीते हैं। आईपीएल 17 में दोनों टीमें ने एक दूसरे के खिलाफ अभी तक दो मैच खेले हैं। दोनों ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है।
Published: undefined
केकेआर रविवार को चौथा आईपीएल फाइनल खेलने उतरेगी। उसने अब तक दो ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। केकेआर ने आखिरी खिताबी मुकाबला 2021 में खेला था, तब उसे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हाथों 27 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में ट्रॉफी अपने नाम की थी। गंभीर अब केकेआर के मेंटोर हैं और टीम खिताबी सूखा खत्म करने की फिराक में होगी। दूसरी ओर, एसआरएच तीसरी बार फाइनल में किस्मत आजमाएगी। हैदराबाद ने 2016 में एकमात्र खिताब जीता था। उस वक्त डेविड वॉर्नर कैप्टन थे। हैदराबाद को 2018 के फाइनल में सीएसके ने 8 विकेट से हराया।
Published: undefined
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां की पिच के बारे में माना जाता है कि ये स्पिन फ्रैंडली है। वैसे भी अब आईपीएल का समापन होने को है और बहुत सारे मैच यहां खेले जा चुके हैं। ऐसे में पिच का धीमा होना लाजिमी है। पिछले मुकाबले में भी स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था, लेकिन ऐसा नहीं है कि रन नहीं बनेंगे।
अगर बल्लेबाज यहां पर संभल कर खेलें तो रन भी बनाने के खूब मौके मिलेंगे, लेकिन स्पिनर्स से बचकर रहना होगा। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है, वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिछले मैच में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पर 176 रन के टारगेट को चेज नहीं कर सकी थी। हालांकि दूसरी पारी के दौरान ओस का रोल बढ़ जाता है, लेकिन फाइनल वाले दिन वेन्यू पर बादल होने की संभावना है। ऐसे में ओस का आना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है।
Published: undefined
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल.
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined