IPL 2024

IPL 2024: दिल्ली के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने क फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने क फैसला किया है। इसी के साथ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की मैदान पर 15 महीने बाद वापसी हो गई है। पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल सके थे।

Published: undefined

पंजाब के चार विदेशी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और कैगिसो रबाडा हैं। वहीं, दिल्ली के चार विदेशी खिलाड़ी शाई होप, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर और ट्रिस्टन स्टब्स हैं। 

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो दोनों ही टीमें आपस में 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 16 बार पंजाब किंग्स को जीत मिली है तो वहीं 16 बार मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है।

पिछले आईपीएल सीजन जब दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 2 मुकाबले खेले थे, तो उसमें पंजाब किंग्स की टीम को जीत हासिल हुई थी, जिसमें एक मैच में वह 6 रनों से जबकि दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रहे थे। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से तीन बार पंजाब जबकि सिर्फ 2 बार दिल्ली की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्सः शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह।

दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined