IPL 2024

IPL 2023: बीच मैदान में 'दंगल' पर आया विराट कोहली का बयान! ट्रोल्स पर साधा निशाना, 'लड़ाई' पर दिया ये संदेश

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा है कि दूसरों की राय से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। कोहली के इस मैसेज को पूरे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईपीएल 2023 का खुमार देशभर में लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल में हो रही छोटी से छोटी चीज की चर्चा हो रही है। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के दौरान और उसके बाद जो कुछ हुआ उसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। बीच मैदान में विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक और मेंटॉर गौतम गंभीर से भिड़ गए। पूरे विवाद का जो वीडियो सामने आया है, उसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं। जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब इस पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया आई है।

Published: undefined

विराट कोहली ने दिया आलोचकों को जवाब!

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा है कि दूसरों की राय से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोहली के इस मैसेज को पूरे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हुआ। कोहली ने लिखा, “जो भी आप सुनते हैं वो राय है, हकीकत नहीं। जो भी आप देखते हैं वह नजरिया है सच्चाई नहीं।” कोहली के इस मैसेज को सोमवार की घटना से जोड़ते हुए कहा जा रहा है कि कोहली ने आलोचना करने वालों को जवाब दिया है।

Published: undefined

विराट कोहली और गंभीर के बीच मैदान पर क्या हुआ?

दरअसल विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैच खत्म होने के बाद विवाद हुआ था। मैच के दौरान कोहली की नवील उल हक से बहस हुई थी। मैच खत्म होने के बाद जब आखिर में हाथ मिलाने की बारी आई तो फिर दोनों भिड़ गए। इसके बाद मेयर्स और कोहली बातचीत कर रहे थे और तभी गंभीर आखर मेयर्स को ले गए।

Published: undefined

गंभीर और कोहली पर लगा जुर्माना

बीसीसीआई ने इस मामले में एक्शन लेते हुए विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना गया है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के नवीन उल हक को बोर्ड ने सजा देते हुए उनके ऊपर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined