फाफ डुप्लेसी (84) और विराट कोहली (59) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (21 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को 24 रन से हरा दिया।
बेंगलुरु ने 20 ओवर में चार विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और पंजाब को 18.2 ओवर में 150 रन पर ढेर कर दिया। सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट झटके। सिराज ने 18वें ओवर में दो खिलाड़ियों को बोल्ड भी किया। वानिंदु हसरंगा को 39 रन पर दो विकेट मिले जबकि वेन पार्नेल और हर्षल पटेल के हिस्से में एक-एक विकेट आया।
Published: undefined
एक समय ऐसा लग रहा था कि जितेश शर्मा और हरप्रीत बराड़ पंजाब का बेड़ा पार लगा देंगे लेकिन बेंगलुरु की गेंदबाजी के हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने चार विकेट तो लिए ही लेकिन एक जरूरी रन आउट भी किया। हसरंगा ने भी दो विकेट झटके और शॉर्ट थर्ड मैन से नॉन स्ट्राइकर एंड पर कप्तान सैम करन को रन आउट किया।
पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 46 और जितेश शर्मा ने 27 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 41 रन बनाये। पंजाब को अपने कप्तान शिखर धवन की कमी काफी खली जो इस मैच में नहीं खेले।
Published: undefined
इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट और डुप्लेसी ने शुरूआत में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। हालांकि इसके बाद रन गति धीमी रही और टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।
एक समय लग रहा था कि बेंगलुरु की टीम एक बहुत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। डुप्लेसी का कैच टपका कर जितेश शर्मा ने बेंगलुरु के लिए राह और आसान कर दी थी लेकिन अगले ही ओवर में उन्होंने कोहली का शानदार कैच लपका और मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर हड़बड़ी ले डूबी। इसके बाद डुप्लेसी पर भी दबाव बढ़ा और वह भी एक बड़े शॉट के प्रयास में आउट हो गए जिसके बाद बेंगलुरु पारी को एक्सिलिरेट नहीं कर पाई।
Published: undefined
डुप्लेसी के आउट होने के बाद बेंगलुरु की पारी में सिर्फ दो चौके आए। हालांकि स्कोर उतना बड़ा नहीं है लेकिन पिच मैच के दौरान धीमी भी हुई है।
विराट ने 47 गेंदों पर 59 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि डुप्लेसी ने 56 गेंदों पर 84 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। इनके बाद कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुँच सका। तीसरा बड़ा स्कोर 12 अतिरिक्त रनों का रहा।
पंजाब की तरफ से हरप्रीत बराड़ ने 31 रन पर दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिला।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined