इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लगभग हर मैच के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव देखने को मिल रहा है। मैच की तरह अब पर्पल कैप की रेस भी रोचक होती जा रही है। आपको बता दें, आईपीएल 2023 में रविवार को दो रोमांचक मैच खेले गए। जिसमें पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से मात दी। वहीं दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक तरीके से राजस्थान पर जीत दर्ज की। दोनों मुकाबलों को मिलाकर कुल 17 विकेट गिरे। जिससे भारी बदलाव देखने को मिला है।
Published: undefined
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस औऱ लखनऊ के बीच खेले गए मैच में गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाया। इसके चलते वे आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। शमी के आईपीएल 2023 में कुल 19 विकेट हो गए जिसके चलते उन्होंने टॉप पर मौजूद तुषार देशपांडे से पर्पल कैप छीन ली है। शमी के अलावा एक विकेट लेते ही राशिद खान भी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। राशिद, शमी और तुषार तीनों के 19 विकेट हैं लेकिन शमी की इकोनॉमी सबसे बेहतर है।
Published: undefined
वहीं रविवार को हुए दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गए मैच में आरआर की तरफ से युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके। इसी के चलते उनकी टॉप-5 में एंट्री हो गई है। उनके 11 मैचों में कुल 17 विकेट हो गए हैं।
मोहम्मद शमी- 19 विकेट
राशिद खान- 19 विकेट
तुषार देशपांडे- 19 विकेट
पीयूष चावला- 17 विकेट
युजवेंद्र चहल- 17 विकेट
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined