IPL 2024

IPL 2023: सूर्यकुमार को लेकर मोहम्मद कैफ का बड़ा खुलासा, बोले- उनके कौशल और क्षमता पर मुंबई इंडियंस को...

मुंबई इंडियंस के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सबसे सकारात्मक बात सूर्यकुमार का फॉर्म में लौटना रही थी। उपकप्तान ने राजस्थान के खिलाफ अपने तूफानी अर्धशतक से दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

फोटो : ians
फोटो : ians 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव के कौशल और क्षमता पर कभी कोई संदेह नहीं था। सूर्य टूर्नामेंट के पहले हॉफ में निराश कर रहे थे लेकिन अब उनकी फॉर्म लौट आयी है। घर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत से उत्साहित मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला बुधवार को मोहाली में पंजाब किंग्स से होगा।

Published: undefined

मुंबई इंडियंस के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सबसे सकारात्मक बात सूर्यकुमार का फॉर्म में लौटना रही थी। उपकप्तान ने राजस्थान के खिलाफ अपने तूफानी अर्धशतक से दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

Published: undefined

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो में कहा, "मुंबई का सूर्य पर हमेशा भरोसा रहा था। वे शुरूआत से ही उनका समर्थन कर रहे थे। किसी को भी उनकी प्रतिभा और क्षमता पर जरा भी शक नहीं था। सूर्य ने अपनी पारी से खुद को साबित किया है कि क्यों उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में इतना ऊंचा आंका जाता है। यह मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा संकेत है।"

दूसरी तरफ तालिका में तीसरे और चौथे स्थान की टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। विजेता टीम तालिका में शीर्ष स्थान पर जा सकती है।

Published: undefined

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर ने कहा कि लखनऊ की टीम इस मुकाबले में कुछ एडवांटेज की स्थिति में रहेगी। ताहिर ने कहा, "लखनऊ टीम घरेलू और बाहरी परिस्थितियों में अलग-अलग टीम नजर आती है। घर पर वे काफी मजबूत नजर आते हैं और उन्हें घरेलू मैचों का फायदा उठाना होगा।"

Published: undefined

ताहिर ने इस बारे में भी बात की कि किस तरह एमएस धोनी चेन्नई टीम में युवा खिलाड़ियों को तराश रहे हैं। उन्होंने कहा, "चेन्नई टीम एक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। धोनी चेन्नई को भविष्य के लिए तैयार कर रहे है। वह युवा प्रतिभाओं शिवम दुबे, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे आदि को भारतीय क्रिकेट के लिए तैयार कर रहे हैं। धोनी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनसे कहीं भी संपर्क किया जा सकता है चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो या फिर होटल। यही कारण है कि खिलाड़ी चेन्नई टीम में परफॉर्म कर रहे हैं। ''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined