IPL 2024

IPL 2023 Final: आईपीएल का महामुकाबला आज, CSK और गुजरात टाइंटस के बीच जंग, पढ़ें क्या कहता है रिकॉर्ड

जिन दो टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत की था आज उन दोनों की बीच ही आखिरी मुकाबला भी खेला जाएगा। बता दें कि क्वालीफायर एक में चेन्नई ने गुजरात को बड़े अंतर से मात दी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईपीएल 2023 का आज समापन हो जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7.30 यह मुकाबला खेला जाएगा। जिन दो टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत की था आज उन दोनों की बीच ही आखिरी मुकाबला भी खेला जाएगा। बता दें कि क्वालीफायर एक में चेन्नई ने गुजरात को बड़े अंतर से मात दी थी। एक बार फिर आज दोनों टीम एक दूसरे के आमने सामने हैं।

Published: undefined

गिल की फॉर्म और अहमदाबाद में गुजरात के रिकॉर्ड को देखें तो मेहमान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो चेन्नई सुपर किंग्स का इस मैच में पलड़ा काफी भारी दिखाता है। आईपीएल इतिहास में अभी तक 9 बार ऐसा देखने को मिला है कि क्वालीफायर 1 में खेलने वाली टीमों के बीच में ही फाइनल मैच हुआ है।

Published: undefined

इस हिसाब से देखें तो चेन्नई की टीम गुजरात से बहुत आगे दिखती है। दरअसल अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार 9 में 7 बार उसी टीम को फाइनल मुकाबले में जीत हासिल हुई है, जिसने क्वालीफायर 1 मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में गतविजेता गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।

Published: undefined

पिछली सीजन की बात करूं तो ऐसा ही हुआ था। साल 2022 में खेले गए आईपीएल सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात और राजस्थान टीम के बीच में खेला गया था। इसमें गुजरात ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में सीधे जगह बना ली थी। इसके बाद फाइनल मैच में उनकी भिड़ंत फिर से राजस्थान से हुई थी और गुजरात ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

Published: undefined

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स का इस मामले में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह साल 2011 के सीजन से अब तक 5 बार क्वालीफायर 1 मुकाबला खेलने के बाद फाइनल मैच भी उसी टीम से खेल चुके हैं। इसमें साल 2013 के क्वालीफायर 1 मुकाबले में उन्होंने मुंबई को मात तो दी थी, लेकिन फाइनल में उन्हें मुंबई से 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा साल 2011 चेन्नई ने क्वालीफायर 1 और फाइनल में आरसीबी को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था। साल 2015 के सीजन में चेन्नई को मुंबई से क्वालीफायर 1 और फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

Published: undefined

साल 2018 में चेन्नई ने हैदराबाद को क्वालीफायर 1 और फिर फाइनल मुकाबले में भी मात दी थी। साल 2019 के सीजन में मुंबई ने क्वालीफायर 1 और फाइनल दोनों में चेन्नई को मात दी थी। इस रिकॉर्ड के मुताबिक चेन्नई का पलड़ा भारी दिखता है, लेकिन अगर शुभमन गिल का बल्ला आज फिर से बोला तो गुजरात लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन जाएंगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया