विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर फिर से नोंक-झोंक हुई है। आईपीएल 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। इस मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच जमकर विवाद हुआ। लेकिन यह विवाद शुरू हुआ था अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक से जिनकी मैच के दौरान ही विराट से कहासुनी हो गई थी। बीसीसीआई ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर इन तीनों खिलाड़ियों को सजा सुनाई है।
बीसीसीआई ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के ऊपर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना गया है। इसके अलावा रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के नवीन उल हक को बोर्ड ने सजा देते हुए उनके ऊपर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका।
Published: undefined
लखनऊ की बल्लेबाजी के समय जब मोहम्मद सिराज पारी का 17वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर में सिराज और नवीन के बीच कहासुनी हुई। ओवर खत्म होने के बाद सिराज ने जबरदस्ती नवीन के पहुंचने के बावजूद गेंद स्टंप पर मार दी। वहां से बात बढ़ी, फिर विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े। इसके बाद नवीन ने सिराज से कुछ कहा। फिर कोहली और नवीन की बहस हुआ और अमित मिश्रा बीच बचाव करने आए,लेकिन इन दोनों में भी कहासुनी हो गई जिसे अंपायर सुलझाते हुए नजर आए। इसके बाद कोहली अंपायर से कुछ बात करने लगे और अपना पक्ष रखने लगे।
कोहली को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अंपायरों से कह रहे हैं ‘मुझसे कुछ मत कहो उससे जाकर कहो’। इसके बाद नवीन मुड़ते हैं और कोहली की तरफ घूरने लगते हैं। कोहली भी उन्हें घूरते हैं। ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Published: undefined
मैच खत्म के बाद भी जारी रहा बवाल
मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं। कोहली भी लखनऊ के बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे। कोहली और गंभीर ने हाथ मिलाया और इस दौरान गंभीर गुस्से में नजर आए। उन्होंने अंपायरों से हाथ मिलाने के बाद गुस्से में कुछ कहा भी। इसके बाद कोहली ने नवीन उल हक से हाथ मिलाया और कुछ कहते हुए आगे निकल गए। नवीन ने पलटकर जवाब दिया। कोहली ने भी जवाब दिया और नवीन पलटकर कोहली की तरफ आए। इस बीच ग्लेन मैक्सवेल ने नवीन को रोक अलग कर दिया और कोहली आगे बढ़ गए।
इस बीच फिर से गंभीर की एंट्री हो गई। फिर कोहली आगे बढ़ गए और डुप्लेसी के साथ बात करने लगे। इस दौरान वह दूर से ही गंभीर से कुछ बात कर रहे थे और कुछ इशारे कर रहे थे। गंभीर भी उनकी बातों का जवाब दे रहे थे। गंभीर इस दौरान बेहद गुस्से में नजर आए। केएल राहुल ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
Published: undefined
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को इस लो स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी ने 18 रनों से हराया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर सिमट गई। लखनऊ की इस सीजन यह चौथी हार रही, वहीं आरसीबी को पांचवीं जीत मिली।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined