मुंबई का वानखेडे स्टेडियम रविवार को दो बड़े अवसरों का गवाह बनेगा। शाम को आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला होगा, साथ ही आईपीएल के इतिहास का 1000वां मैच भी यहीं खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज अपने 36वें जन्मदिन पर अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे।
Published: undefined
आईपीएल 2023 भले ही मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के लिए अच्छा न रहा हो, लेकिन टीम गेम में वापसी करना जानती है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का दावा है कि लगातार दो मैच हारने के बावजूद मुंबई इंडियंस अब भी वापसी कर सकता है और कप्तान रोहित शर्मा - जो आईपीएल कप्तान के रूप में अपना 150वां मैच खेल रहे हैं - को कोई दबाव नहीं लेना चाहिए।
Published: undefined
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर सहवाग ने कहा, एमआई निश्चित रूप से दो मैच हार चुका है, लेकिन उनके लिए खेल खत्म नहीं हुआ है। रोहित को कप्तानी के दबाव में नहीं आना चाहिए और अपना खेल खुलकर खेलना चाहिए। टीम में वापसी करने की क्षमता है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 में संघर्ष कर रही है क्योंकि उनके गेंदबाज विकेट पर आने वाले नए बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं।
Published: undefined
एमआई के गेंदबाजों के साथ समस्या यह है कि वे नए बल्लेबाजों को जमने दे रहे हैं। उन्होंने अनकैप्ड बल्लेबाजों को भी आक्रामक रूप से खेलने का मौका दिया। पीयूष चावला को छोड़कर कोई भी गेंदबाज ने सही लाइन लेंथ में गेंदबाजी नहीं की है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सहवाग से सहमति जताई और कहा कि मुंबई इंडियंस की विरासत ऐसी है कि हर खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता है और यह रोहित की जिम्मेदारी होगी कि वह आईपीएल 2023 में इसे पुनर्जीवित करे।
Published: undefined
एमआई की एक अलग विरासत रही है। हर क्रिकेटर इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता है। हालांकि इस साल स्थिति थोड़ी बदल गई है, रोहित पर इस विरासत को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी है। उनके पास कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों को तैयार करना भी उनकी जिम्मेदारी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined