IPL 2024

IPL 2023: 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बाद भी शुभमन गिल पर उठ रहे सवाल, दिग्गज खिलाड़ी बोला- रिटायर...

डूल ने कहा कि खेल में रिकॉर्ड्स को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए। पूर्व कीवी खिलाड़ी ने कहा, ”मैं बार-बार कह रहा हूं कि इस खेल में रिकॉर्ड्स मायने नहीं रखते। मुझे पता है कि लोग अब भी कहेंगे कि शतक, शतक होता है, लेकिन जब आप हार जाते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है।”

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कोई बल्लेबाज 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और फिर भी उसपर सवाल उठे तो आप क्या कहेंगे? दरअसल रविवार को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं। इस मैच में गिल ने 51 गेंद में 94 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। फिर भी उनपर सवाल उठाए जा रहे हैं। गिल की बल्लेबाजी को सेर सवाल उठाए हैं पूर्व कीवी क्रिकेटर साइमन डुल ने। डूल का मानना है कि गिल और तेज बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। अगर वो इस में सफल नहीं हो पा रहे थे तो उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए था।

Published: undefined

बता दें कि गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 51 गेंदों में 94 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने 184 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की लेकिन डुल का मानना है कि गिल को रिटायर हो जाना चाहिए था।

Published: undefined

जनसत्ता की खबर के मुताबिक डूल ने कहा, ”शुभमन थक चुके थे और वह बाउंड्री मारने में सक्षम नहीं हो पा रहे थे। और जब आप थक जाते हैं तो यह होता है। मेरा यह कहना विवाद खड़ा कर सकता है लेकिन मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब कोई बल्लेबाज 45 गेंदों पर 75 या 80 रन बनाए , और फिर 45 डिग्री तापमान में पकने के बाद जब उसे लगे कि वह नहीं खेल पा रहा है तो कहे – तेवतिया, अब तुम आओ। मैं रिटायर आउट होता हूं।”

डूल ने कहा कि खेल में रिकॉर्ड्स को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए। पूर्व कीवी खिलाड़ी ने कहा, ”मैं बार-बार कह रहा हूं कि इस खेल में रिकॉर्ड्स मायने नहीं रखते। मुझे पता है कि लोग अब भी कहेंगे कि शतक, शतक होता है, लेकिन जब आप हार जाते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है।”

Published: undefined

डुल ने इसके बाद कहा, ‘जब कोई मैदान पर कहता हैं कि मै थक गया हूं और बाउंड्री लगाने में सक्षम नहीं हूं तो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। अगर आपके पास आक्रामक बल्लेबाजी है, तो क्यों न उसका इस्तेमाल किया जाए।’ इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी गिल पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि गिल आखिर तक क्रीज पर थे उन्हें अपना शतक पूरा करना चाहिए था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined