इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में शाम साढ़े 7 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच भिड़ंत। दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। वहीं इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या और रोहित शर्मा बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे। इस मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि विजेता टीम का सामना क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से होगा।
Published: undefined
लखनऊ और मुंबई की टीमें आईपीएल में अभी तक 3 बार आमने सामने हुई हैं जहां तीनों बार मुंबई को हार मिली है। चेपॉक की बात करें तो यहां दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी। हालांकि इस मैदान पर दोनों टीमों का खेलने का अनुभव है। दोनों चेन्नई के खिलाफ यहां मुकाबला खेल चुकी हैं। सुपरजॉयंट्स को पिछले सत्र में आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर में ही हार का सामना करना पड़ा था और इस बार टीम इससे आगे बढ़ना चाहेगी।
Published: undefined
लखनऊ ने इस टूर्नामेंट में अब तक 14 मैच खलते हुए 8 जीत और 5 हार के साथ 17 प्वाइंट्स लेकर नंबर 3 तीन होने का ताज अपने सिर सजाया है। इस टीम का चेन्नई के खिलाफ एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। मुंबई ने पिछले साल बॉटम 2 टीमों में अपना अभियान खत्म किया था। इस साल मुंबई ने 14 मैच खेले हैं जहां उसे 8 मैच में जीत और 6 मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। मुंबई ने 16 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है।
Published: undefined
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined