IPL 2024

IPL 2023: आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी की चौतरफा सराहना, 'यह तो बस शुरूआत है...'

23 वर्षीय अर्जुन की आखिरी ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ट्वीट्स पर उन्हें चौतरफा सराहना मिली है। वीरेंदर सहवाग,इयान बिशप और मोहम्मद कैफ जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने युवा गेंदबाज के लिए प्रशंसा के शब्द कहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुम्बई इंडियंस की तरफ से आखिरी ओवर डालकर अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट समुदाय को प्रभावित किया है।

मुम्बई को आखिरी ओवर में 20 रन बचाने थे और कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद अर्जुन को थमा दी और इस युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सटीक गेंदबाजी की, यॉर्कर डालीं और भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट लिया। अर्जुन ने केवल पांच रन दिए और हैदराबाद की टीम 178 रन पर सिमट गयी। मुम्बई ने 14 रन से यह मुकाबला जीता।

Published: undefined

23 वर्षीय अर्जुन की आखिरी ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ट्वीट्स पर उन्हें चौतरफा सराहना मिली है। वीरेंदर सहवाग,इयान बिशप और मोहम्मद कैफ जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने युवा गेंदबाज के लिए प्रशंसा के शब्द कहे हैं।

सहवाग ने ट्वीट किया, "अर्जुन को अच्छा करते देखना सुखद लगा। सचिन पाजी उन पर गर्व करेंगे। अर्जुन की कड़ी मेहनत रंग लायी है। यह तो आने वाली बड़ी चीजों की शुरूआत है। बहुत बढ़िया अर्जुन।"

कैफ ने कहा, "अर्जुन का आज कद बढ़ गया है। कसा हुआ आखिरी ओवर डालकर कप्तान के भरोसे को सही साबित किया। अपना संयम रखा और पहला आईपीएल विकेट लिया। बधाई पाजी , अर्जुन के लम्बे सफल करियर के लिए शुभकामनाएं।"

Published: undefined

बिशप ने लिखा , "अर्जुन ने बेहतरीन आखिरी ओवर डाला। उनका केवल दूसरा मैच लेकिन बेहतरीन फिनिश। बहुत बढ़िया।" इरफान पठान ने ट्वीट किया, "युवा तेंदुलकर को ठन्डे दिमाग से गेंदबाजी करते देखना सुखद लगा।"

अर्जुन ने रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल पदार्पण किया था जिसमें उन्होंने दो ओवरों में 0/17 रन दिए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined