आईपीएल के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ चेन्नई ने आईपीएल का पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। बारिश की वजह से चेन्नई को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया। टीम को 15 ओवरों में 171 रन बनाने थे। चेन्नई ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले का आखिरी ओवर रोमचांक भरा रहा।
आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। गुजरात ने मोहित शर्मा को आखिरी ओवर का जिम्मा दिया। चेन्नई के लिए शिवम दुबे स्ट्राइक पर थे। मोहित के ओवर की पहली गेंद डॉट रही। शिवम ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक जडेजा को सौंपी। जडेजा ने तीसरी गेंद पर सिंगल लियाय़ इसके बाद चौथी गेंद पर शिवम ने सिंगल लिया। अब चेन्नई को आखिरी दो गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी। जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला दी। इस रोमांचक ओवर में सबकी सांसे रुकी हुई थी। सीएसके की जीत के बाद धोनी ने खुशी से जडेजा को गोद में उठा लिया। वहीं फैंस की आंखों में खुशी से आंसू आ गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined