IPL 2024

IPL 2022: लक्ष्मीपति बालाजी ने हरफनमौला ब्रावो की तारीफ की, कहा- डेथ ओवरों में उनका स्वभाव उनकी सफलता की कुंजी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज बालाजी ने कहा, "ब्रावो का स्वभाव कुछ ऐसा है जिसकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं। जिस तरह से उन्होंने समय के साथ महत्वपूर्ण मौकों पर प्रदर्शन किया है और वह शीर्ष पर आने में सक्षम है। एक गेंदबाज के रूप में यह आसान नहीं है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाज कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के शानदार प्रदर्शन का श्रेय डेथ ओवरों में उनके स्वभाव को दिया है। श्रेय देते हुए उन्होंने कहा, ब्रावो का स्वभाव ही आईपीएल में उनकी सफलता की कुंजी है। सीएसके के ऑलराउंडर ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है, 31 मार्च को ब्रेबोर्न में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके को छह विकेट से हरा दिया था। इस दौरान श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए सीएसके के खिलाड़ी ब्रावो ने यह कारनामा कर दिखाया।

Published: undefined

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज बालाजी ने कहा, "ब्रावो का स्वभाव कुछ ऐसा है जिसकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं। जिस तरह से उन्होंने समय के साथ महत्वपूर्ण मौकों पर प्रदर्शन किया है और वह शीर्ष पर आने में सक्षम है। एक गेंदबाज के रूप में यह आसान नहीं है। हमने पूर्व में लसिथ मलिंगा जैसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को भी देखा है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined