आईपीएल 2024 के 17वें सीजन के आगाज में महज कुछ ही घंटे बचे हैं। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच रात 8:00 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। 17वें सीजन के ओपनिंग मैच के दौरान सीएसके टीम अपने नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में उतरेगी। वहीं दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करेंगे। कोहली और फाफ पिछले आईपीएल सीजन में टॉप स्कोरर में शामिल थे।
दरअसल चेन्नई फ्रेंचाइजी ने मैच से एक दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी की जगह रुतुराज को टीम का नया कप्तान बनाने का ऐलान किया। सीएसके के आधिकारिक बयान के मुताबिक धोनी ने युवा बल्लेबाज को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
Published: undefined
आईपीएल में सीएसके और आरसीबी 31 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिनमें से एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि बैंगलोर की फ्रेंचाइजी केवल 10 बार विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। एक दूसरे के खिलाफ उनका हाईएस्ट टीम स्कोर इस प्रकार है: सीएसके ने 226 रन बनाए हैं, जबकि आरसीबी ने 218 रन बनाए हैं। सबसे कम स्कोर हैं: सीएसके (82) और आरसीबी (70) है।
Published: undefined
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम हमेशा की तरह स्पिन गेंदबाजों की मददगार साबित होगी। हालांकि काली मिट्टी की सतह से बनी नई पिच पर बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला होने की उम्मीद है। चूंकि मैच शाम को खेला जाएगा ऐसे में समुद्री हवा की वजह से तेज गेंदबाजों को पावरप्ले में स्विंग मिल सकती है। दक्षिण भारत में गर्मी का मौसम आने के साथ सतह पर ज्यादा नमी होने की उम्मीद नहीं है. बल्लेबाजी करने वाली टीम एक अच्छे स्कोर की उम्मीद कर सकती है।
Published: undefined
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XI
ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), डेवोन कॉनवे/राचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे/शार्दुल ठाकुर।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined