इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मैच यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बतौर कप्तान एमएस धोनी और संजू सैमसन इस मैच में नजर आएंगे। बता दें, CSK ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं। उन्हें 2 मैच में जीत और 1 मुकाबले में हार मिली है। RR ने भी 3 मुकाबले खेले हैं और उन्हें भी 2 मैच में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
Published: undefined
RR में आज ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा। टीम के शीर्ष-3 बल्लेबाज जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन कमाल की फॉर्म में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी RR के खिलाफ मुकाबले में 1 बदलाव कर सकते हैं। चोटिल दीपक चाहर की जगह राजवर्धन हैंगरगेकर को मौका मिल सकता है। पहले मैच में मिली हार के बाद CSK की टीम फॉर्म में लौट आई है।
Published: undefined
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाज के लिए काफी ज्यादा शानदार है। यहां पर शुरूआत में तेज गेंदबाजों को और बीच में स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। पिच पर टर्न देखने को मिलता है जिससे मैच में कभी भी नया मोड़ आ सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां स्पिनर्स का बोलबाला रहता है।
इस मैदान पर चेन्नई ने पिछले मैच में 217 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 205 रन बना लिए थे। इन आकंड़ों पर जाएं तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
Published: undefined
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में CSK की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। टीमों के बीच लीग में कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR अब तक 12 मैच अपने नाम कर सकी है। बता दें कि पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इसे RR ने 5 विकेट से जीता था।
Published: undefined
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला और तुषार देशपांडे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined