दुनिया की सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल के 14वें संस्करण की शुरूआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। सभी टीमें खिताब जीतने के लिए जोरदार अभ्यास कर रही हैं। इस बार होने वाले आईपीएल की खास बात ये है कि कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी। 9 अप्रैल से शुरू होने वाला आईपीएल 30 मई तक खेला जाएगा। इस दौरान 8 टीमों के बीच कुल 56 मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट माना जाता है। अब तक विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्हें आईपीएल की बदौलत पहचान मिली है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि जब इसी लीग में कुछ खिलाड़ियों ने कुछ ऐसी घटिया हरकते की हैं, जिसके चलते उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल से जुड़े रहने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ें।
Published: undefined
कभी टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे श्रीसंत भी आईपीएल के दौरान जेल की हवा खा चुके हैं। आपको बता दें, साल 2013 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने श्रीसंत के अलावा राजस्थान रॉयल्स के दो क्रिकेटर्स अजित चंडीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया था। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच के दौरान ये तीनों खिलाड़ी दोषी पाए गए थे। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा श्रीसंत को भुगतना पड़ा था। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद अब उनका प्रतिबंध खत्म हो गया है लेकिन अब उनकी टीम इंडिया में वापसी लगभग ना के बराबर है।
Published: undefined
आईपीएल 2012 के दौरान पुणे वॉरियर्स की टीम के दो खिलाड़ी राहुल शर्मा और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों खिलाड़ियो को पुलिस ने मुंबई के एक होटल मे रैड मारकर गिरफ्तार किया था। आरोप था कि उस होटल में ड्रग का सेवन किया जा रहा है। उस पार्टी में मौजूद 86 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियो ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए खुद को बेगुनाह बताया था।
Published: undefined
यह घटना भी आईपीएल 2012 के दौरान की है जब एक और विदेशी खिलाड़ी को पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में गिरप्तार किया था। आरसीबी के विदेशी खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबाख को अमेरिकी महिला का शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इतना ही नहीं पोमर्सबाख पर ये भी आरोप था कि उन्होंने अमेरिकी महिला के ब्वॉयफ्रेंड को दिल्ली के पांच सितारा होटल में पीटा है। ये घटना दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के मुकाबला के बाद हुई थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 454 और 511 के तहत मामला दर्ज दर्ज किया गया।
Published: undefined
तुषार अरोठे गुजरात की तरफ से खेलने वाले पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। तुषार अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। साल 2019 में आईपीएल के 12वें सीजन के दौरान गुजरात के इस पूर्व खिलाड़ी को पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। तुषार अरोठे को बड़ौदा पुलिस ने दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच के दौरान सट्टेबाजी करने के लिए 18 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया। तुषार अरोठे को बाद में जमानत पर रिहा किया गया। उन्होंने इस मामले में खुद को पूरी तरह से निर्दोष बताया था।
Published: undefined
2017 में महाराष्ट्र के युवा क्रिकेटर नयन शाह को आईपीएल में सट्टेबाजी के कारण गिरफ्तार हुआ। कानपुर पुलिस ने अंडर-19 क्रिकेटर और सट्टेबाजी रैकेट का कनेक्शन खोजा। यह आरोप था कि नयन ने पिच की जानकारी एडवांस में देने के लिए 15 लाख रुपए लिए थे। उनके मोबाइल फोन से मुंबई पिच की फोटोग्राफ बरामद की गई और यह बताया गया कि पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में उनका करार था। तो ये थे उन क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम जिनकी वजह से आईपीएल की साख को काफी हद तक नुकसान पहुंचा। आईपीएल में जब भी किसी विवादित घटना का जिक्र होता है इन खिलाड़ियों के नाम हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined