यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह रूस के साथ शांति वार्ता में समझौते पर यूक्रेन में एक जनमत संग्रह करवाएंगे। उन्होंने कहा है कि रूस के साथ कीव के समझौते को यूक्रेन में एक राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह के लिए रखा जाएगा और अगर इसमें देश के लोगों का समर्थन मिला तो वह किसी भी समझौते के लिए तैयार हैं।
Published: undefined
सरकारी समाचार एजेंसी यूक्रिनफॉर्म के अनुसार जेलेंस्की ने यूक्रेन के सार्वजनिक प्रसारक सस्पिलने के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "मैंने सभी वार्ता समूहों को समझाया है, जब आप इन सभी परिवर्तनों के बारे में बात करते हैं, और वे ऐतिहासिक हो सकते हैं, तो हमें कहीं नहीं जाना है। हम एक जनमत संग्रह करेंगे।"
Published: undefined
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने इस बात पर जोर दिया कि अगर यूक्रेन के लोगों का समर्थन मिलता है तो वह किसी भी समझौते के लिए तैयार हैं। एक प्रकार से जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि वह रूस के साथ समझौते की शर्तों पर बिना यूक्रेन के लोगों के समर्थन के वह आगे नहीं बढ़ेंगे।
Published: undefined
बता दें कि यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच चौथे दौर की वार्ता 14 मार्च को वीडियो लिंक के माध्यम से शुरू हुई थी। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने 18 मार्च को कहा कि संघर्ष विराम, सैनिकों की वापसी और विशिष्ट सूत्रों के साथ सख्त सुरक्षा गारंटी रूस के साथ शांति वार्ता में यूक्रेन की मुख्य मांगें हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined