दुनिया की सबसे वजनी महिला के तौर पर पहचानी जाने वाली इमान अहमद का सोमवार को अबु धाबी में निधन हो गया। अबु धाबी के बुर्जील अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें लीं।
खबरों के मुताबिक, बुर्जिल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें दिल की बीमारी थी और उनकी किडनी भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इमान को मई में अबू धाबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगभग 20 विशेषज्ञ डॉक्टर इमान का इलाज कर रहे थे।
36 साल की इमान का वजन 500 किलोग्राम था, लेकिन मार्च में मुंबई के एक अस्पताल में वजन घटाने के लिए उसकी सर्जरी की गई थी और इसके बाद उनका वजन 200 किलोग्राम हो गया था। इमान को 11 फरवरी इजिप्ट एयर की एक मालवाहक विमान से अलेक्जेंड्रिया से मुंबई लाया गया था।
उस समय इमान के इलाज के दौरान उनकी बहन शाइमा सेलीम ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि मरीज का वजन ठीक तरीके से कम नहीं किया गया और मुंबई के निजी अस्पताल ने उनकी हालत बिगाड़ दी। शाइमा ने सैफी अस्पताल संस्थान के मिनिमल एक्सेस सर्जिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष और बेरिएट्रिक सर्जन मुफ्फजल लकड़ावाला पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। उन्होंने फेसबुक वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से मरीज के स्वस्थ होने पर संदेह भी जताया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined