दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान को लगता है कि भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है और इस संकट से पैदा दबाव में वह (भारत) किसी तरह का फाल्स फ्लैग ऑपरेशन कर सकता है। इसके साथ ही, पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकियों पर भारत द्वारा घुसकर किए गए वारों से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है और उसे भारत की तरफ से 'कुछ होने' का खतरा लगा रहता है। इसके स्पष्ट संकेत उस समय मिले जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इसी तरह की आशंका जताई।
Published: 15 Nov 2019, 8:30 PM IST
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने अपनी सूझबूझ से भारत से ओमान जा रहे एक विमान को बेहद खराब मौसम में हादसे का शिकार होने से बचा लिया। यह दावा पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओमान एयरलाइन की उड़ान संख्या 276 भारतीय शहर जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट जा रही थी। इसमें 150 लोग सवार थे।
Published: 15 Nov 2019, 8:30 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निजी डॉक्टर ने शुक्रवार को कहा कि शरीफ की हालत गंभीर है और पीएमएल-एन सुप्रीमो को इलाज के लिए विदेश यात्रा की अनुमति देने में देरी का उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। डॉक्टर अदनान खान ने ट्वीट किया, "पूर्व प्रधानमंत्री नवाजशरीफ की हालत गंभीर बनी हुई है। पंजाब सरकार के विशेष मेडिकल बोर्ड के प्रख्यात चिकित्सा पेशेवरों ने चिकित्सा उपचार के लिए विदेश जाने की सलाह दी है।"
Published: 15 Nov 2019, 8:30 PM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का यह मानना है कि उन्होंने भारत से संबंध सुधारने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईपीआरआई) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार मरगला कांफ्रेंस में इमरान ने गुरुवार को कश्मीर मसले को उठाते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने भारत से संबंध सुधारने के हरसंभव प्रयास किए क्योंकि दोनों देश जलवायु परिवर्तन से पैदा संकट और गरीबी की समान समस्या का सामना कर रहे हैं।
Published: 15 Nov 2019, 8:30 PM IST
मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर डेवल पैट्रिक ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की है। डेवल अमेरिकी इतिहास में निर्वाचित दूसरे अफ्रीकी मूल के अमेरिकी गवर्नर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पैट्रिक ने गुरुवार को एक ऑनलाइन वीडियो में कहा, "देश ने मुझे अब तक जो दिया है, उसके लिए गहरे आभार की भावना के साथ.. अगली पीढ़ी के लिए एक बेहतर, अधिक टिकाऊ, अधिक समावेशी अमेरिकी सपने को बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 15 Nov 2019, 8:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Nov 2019, 8:30 PM IST