तनाव दूर करने ईरान, सऊदी और अमेरिका जाएंगे महमूद कुरैशी
फारस की खाड़ी में चल रहे तनावों को टालने में इस्लामाबाद की पेशकश के उद्देश्य के रूप में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी तीन देशों- ईरान, सऊदी अरब और अमेरिका की यात्रा पर रविवार को रवाना होंगे। डॉन न्यूज ने शनिवार को यहां एक वरिष्ठ राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा कि वह पहले रविवार को तेहरान जाएंगे, इसके बाद कुरैशी 13 जनवरी को रियाद और फिर अंत में 17 जनवरी को वॉशिंगटन का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री कुरैशी संकटपूर्ण स्थिति से उबारने में पाकिस्तान की मदद की इच्छा व्यक्त करने के लिए तीनों देशों में अपने समकक्षों के साथ वार्ता करेंगे।
Published: undefined
चीन में मनाया गया प्रवासी भारतीय दिवस
चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित भारतीय दूतावास ने स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में 16वां प्रवासी भारतीय दिवस मनाया। भारी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने इस दौरान हुए कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच, उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ ही उनकी अपने देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। इसकी शुरुआत साल 2003 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी।
प्रवासी भारतीय दिवस मनाये जाने के अवसर पर भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया और विदेशी भूमि में देश की छवि को आगे बढ़ाने में समुदाय द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।
Published: undefined
हवाईअड्डों से अवैध मुद्रा और हथियारों की हो रही तस्करी : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि देश के हवाईअड्डों से अवैध मुद्रा, हथियार और अन्य वर्जित वस्तुओं (मादक पदार्थ भी) की तस्करी की जा रही है। शीर्ष अदालत ने विमानन अधिकारियों पर सख्ती बरतते हुए कहा कि संदिग्धों से ऐसे सामानों की बरामदगी करते समय कोई वीडियो रिकॉर्डिग भी नहीं की जाती है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने विमानन अधिकारियों से हवाईअड्डों पर उचित सुविधाओं की व्यवस्था न होने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही अदालत ने सीएए महानिदेशक को निर्देश दिया कि एयरलाइंस के संचालन में सुधार से संबंधित रिपोर्ट दो सप्ताह के अंदर पेश की जाए।
Published: undefined
विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी अवैध तरीके से भेज रहे धन
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के गवर्नर ने शुक्रवार को कहा कि विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी देश में लगातार अनौपचारिक माध्यमों से रुपये भेज रहे हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, रेजा बाकिर ने चौथे वार्षिक बैंकिंग पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "हम देख रहे हैं कि प्रवासियों द्वारा धनराशि भेजने के लिए औपचारिक माध्यमों (चैनलों) का उपयोग उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहा, जितनी तेजी से अनौपचारिक माध्यमों का उपयोग बढ़ रहा है।" उन्होंने कहा, "इसके कारण अनौपचारिक माध्यमों की तुलना में औपचारिक माध्यम से धन भेजने की उच्च लागत हो सकती है। इसके अलावा रुपये भेजने वाले से बैंकों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न भी इसका कारण हो सकते हैं।"
Published: undefined
अमेरिका ने सैनिक लौटाने का इराक का आग्रह ठुकराया
अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि इराक जाने वाला अमेरिका का कोई अधिकारी अमेरिका की सेना की वापसी के मुद्दे पर चर्चा नहीं करेगा। इससे पहले इराकी सरकार ने आग्रह किया था कि दोनों देशों को सेना की वापसी की प्रक्रिया पर काम शुरू करना चाहिए, जिसे अमेरिका ने खारिज कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश विभाग के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागुस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "इस समय इराक जाने वाला कोई भी प्रतिनिधि इस पर चर्चा करेगा कि हमारी रणनीतिक साझेदारी के प्रति दोबारा सर्वश्रेष्ठ तरीके से किस तरह प्रतिबद्ध हुआ जा सकेगा ना कि सैनिकों की वापसी पर, लेकिन मध्य पूर्व में उचित सैनिक तैनाती हमारा अधिकार है।"
बयान के अनुसार, इराक में अमेरिका सेना इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ जंग जारी रखने के लिए और अमेरिकी, इराकी और गठबंधन साझेदारों की रक्षा के लिए है
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined