दुनिया

दुनियाः ब्रिटेन में सुनक युग खत्म, स्टार्मर बने प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के तीन प्रांत में पोलियो वायरस मिला

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि गुरुवार को हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में एक इजरायली सैन्य अधिकारी की मौत हो गई।मध्य सूडान के सिन्नर राज्य में चल रही सैन्य झड़पों से भागते लोगों की नाव पलट गई। इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।

ब्रिटेन में सुनक युग खत्म, स्टार्मर बने प्रधानमंत्री
ब्रिटेन में सुनक युग खत्म, स्टार्मर बने प्रधानमंत्री  फोटोः PTI

ब्रिटेन में सुनक युग खत्म, लेबर पार्टी के स्टार्मर बने प्रधानमंत्री

ब्रिटेन में लंबे समय बाद लेबर पार्टी सत्ता में लौट आई है। आम चुनाव में लेबर पार्टी ने कंजर्वेटिव पार्टी को करारी शिकस्त दी है। इसी के साथ देश में कंजर्वेटिव ऋषि सुनक का युग समाप्त हो गया और कीर स्टार्मर देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। स्टार्मर ने ने शुक्रवार को अपने पहले भाषण में आम चुनाव में लेबर पार्टी की भारी जीत के बाद देश के "हृदय में निराशा" को ठीक करने और राष्ट्र के पुनर्निर्माण का वादा किया।

आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री बनने के बाद स्टार्मर ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा काम अत्यावश्यक है और हम इसे आज से ही शुरू कर रहे हैं"। देश के पहले एशियाई प्रधानमंत्री बनने के लिए पूर्ववर्ती ऋषि सुनक द्वारा किए गए "अतिरिक्त प्रयास" को स्टार्मर (61) ने मान्यता दी। ब्रिटेन के आम चुनाव के तहत गुरुवार को मतदान हुआ था। लेबर पार्टी को 200 से अधिक सीट की बढ़त के साथ भारी जीत दिलाने के बाद स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने और उन्होंने ऋषि सुनक की जगह ली। स्टार्मर ने सरकार बनाने के लिए एक समारोह में महाराजा चार्ल्स तृतीय की अनुमति प्राप्त की। इससे पहले, 44 वर्षीय ऋषि सुनक ने महाराजा से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Published: undefined

पाकिस्तान के तीन प्रांतों के सीवेज नमूनों में पोलियो वायरस मिला

पाकिस्तान के दो नये जिलों के साथ-साथ तीन प्रांतों के छह पहले से संक्रमित जिलों के सीवेज नमूनों में वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 1 पाया गया है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 10 जून से 12 जून के बीच दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर, सिबी, केच, डुक्की, उस्ता मुहम्मद और मस्तुंग जिलों, पूर्वी पंजाब प्रांत के रावलपिंडी जिले और उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले से लिए गए नमूनों में इस वायरस का पता चला।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी पॉजिटिव नमूने आनुवंशिक रूप (जेनेटिक कलस्टर) से टाइप 1 के वाईबी3ए आनुवंशिक समूह से जुड़े हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार, इस हफ्ते 41 जिलों में पोलियो अभियान चल रहा है, जिसमें डुक्की, सिबी, मस्तुंग, उस्ता मुहम्मद और रावलपिंडी के कुछ क्षेत्र शामिल हैं। पाकिस्तान में पोलियो कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से कम आयु के 95 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा। आने वाले महीनों में और अधिक अभियान चलाने की योजना है। इस साल अब तक पाकिस्तान में पोलियो के छह मामले सामने आए हैं।

Published: undefined

हिजबुल्लाह रॉकेट हमले में इजरायली सैन्य अधिकारी की मौत

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि गुरुवार को हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में एक इजरायली सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि मारे गए अधिकारी की पहचान 38 वर्षीय इते गैलिया के रूप में हुई है। वो इजरायली सेना की 679वीं बख्तरबंद ब्रिगेड की 8679वीं इकाई में डिप्टी कंपनी कमांडर थे। हिजबुल्लाह ने इजरायल द्वारा कब्जा किए गए गोलान हाइट्स पर रॉकेट दागे जिससे उनकी मौत हो गई। हिजबुल्लाह ने दक्षिण-पश्चिमी लेबनान के टायर शहर में अपने वरिष्ठ सैन्य लीडर मोहम्मद नामेह नासिर की हत्या का बदला लेने के लिए उत्तरी इजरायल की ओर लगभग 200 रॉकेट, मिसाइल दागे।

गैलिया इससे पहले गाजा पट्टी में थे, वहां हमास के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। वो हाल ही में हिजबुल्लाह से लड़ने के लिए उत्तरी इजरायल आये थे। पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत से लेबनानी सशस्त्र समूह और इजरायल के बीच लड़ाई में इजरायल के 18 सैनिकों की मौत हो गई है। 8 अक्टूबर, 2023 को लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव उस समय बढ़ गया, जब हिजबुल्लाह ने हमास द्वारा इजरायल पर एक दिन पहले किए गए हमले के साथ एकजुटता में इजरायल की ओर रॉकेट दागे।

Published: undefined

सूडान में सैन्य झड़पों से भागते समय डूबने से 25 लोगों की मौत

मध्य सूडान के सिन्नर राज्य में चल रही सैन्य झड़पों से भागते लोगों की नाव पलट गई। इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि पिछले साल से ही सूडान की सेना और पारा मिलिट्री फोर्स के बीच झड़पें चल रही हैं। सिन्नर में प्रतिरोध समितियों ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "जैसे ही रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) ने क्षेत्र में प्रवेश किया, लोग भागने लगे। इस बीच अल-दीबाबा और लूनी गांवों के बीच अबू हुजर शहर के पूर्व में एक नाव डूबने की घटना में 25 लोग मारे गए। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में अल-दीबाबा गांव का एक पूरा परिवार शामिल है। संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) के अनुसार, जून में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और अर्धसैनिक आरएसएफ के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद से 55 हजार 400 से ज्यादा लोग सिन्नर राज्य की राजधानी सिंगा से पलायन कर चुके हैं। ओसीएचए ने जून में एक रिपोर्ट में बताया था कि अप्रैल 2023 के मध्य में शुरू हुए सूडान संघर्ष में कम से कम 16 हजार 650 लोगों की मौत हुई है। संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के 25 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार, संघर्ष शुरू होने के बाद से 77 लाख से ज्यादा लोग सूडान में ही विस्थापित हो चुके हैं। वहीं लगभग 22 लाख लोग सीमा पार कर पड़ोसी देशों में चले गए हैं।

Published: undefined

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट में 3 की मौत, 8 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। वहां की पुलिस के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में हिंसा से ग्रस्त प्रांत है। यह विस्फोट प्रांत के मर्दन जिले के तख्त-ए-बही इलाके में एक पुल पर हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस विस्फोट में पुलिसकर्मियों सहित आठ अन्य घायल हो गए। जिला पुलिस अधिकारी मर्दन जहूर बाबर अफरीदी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि विस्फोट का निशाना पुलिस अधिकारी ही थे। विस्फोट तब हुआ, जब पुलिस का एक वाहन पुल के ऊपर से गुजर रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुल पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाया गया था। विस्फोट के बाद बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल ले गए । इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, जबकि अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले गुरुवार को प्रांत के बाजौर जिले में हुए विस्फोट में सीनेट के एक पूर्व सदस्य समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया