पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में मंगलवार को विस्फोटक से भरे एक वाहन ने एक बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार कम से कम पांच चीनी नागरिकों सहित छह व्यक्तियों की मौत हो गई। ये चीनी नागरिक दासू जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि प्रांत के शांगला जिले के बिशम इलाके में हुई घटना में कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब इस्लामाबाद से कोहिस्तान जा रही एक बस को विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुहम्मद अली गंडापुर ने घटना और मरने वालों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि यह संभवत: एक आत्मघाती हमला था। गंडापुर ने मीडिया को बताया, ‘‘हमले में पांच चीनी नागरिक और उनका पाकिस्तानी चालक मारा गया।’’ अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी यहां स्थित चीनी दूतावास पहुंचे और चीनी राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की। उन्होंने संवेदना व्यक्त की और राजदूत को यह भी आश्वासन दिया कि पाकिस्तान सरकार दोषियों को न्याय के कटघरे में लाएगी।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की कड़ी निंदा की और चीनी नागरिकों की मौत पर ‘गहरा दुख’ व्यक्त किया। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान विरोधी तत्व पाकिस्तान-चीन दोस्ती को नुकसान पहुंचाने में कभी सफल नहीं होंगे।’ जरदारी ने चीनी नागरिकों के परिवारों और पड़ोसी देश की सरकार के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की।
Published: undefined
अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' मंगलवार तड़के एक बड़े जहाज से टकराने के बाद गिर गया। स्थानीय अधिकारी कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जो पानी में गिर गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जहाज पुल से टकरा गया। डूबने से पहले उसमें आग लग गई, जिससे ब्रिज पर मौजूद कई वाहन पटाप्सको नदी में गिर गए।
मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने एक्स पर पोस्ट किया, "आई-695 की ब्रिज पर घटना के कारण दोनों दिशाओं की सभी लेन बंद कर दी गईं। ट्रैफिक को बदला गया है।" एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार, बाल्टीमोर अग्निशमन विभाग के संचार निदेशक केविन कार्टराईट ने कहा कि कम से कम सात लोगों की तलाश की जा रही है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो पानी में गिर गए। कार्टराइट ने कहा कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार देर रात 1:30 बजे के आसपास कॉल प्राप्त हुई। इसमें बताया गया कि बाल्टीमोर से जा रहा एक जहाज ब्रिज पर एक खंभे से टकरा गया, जिससे पुल ढह गया। उस समय पुल पर कई वाहन थे।
Published: undefined
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) को गाजा में अल-शिफा अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड और एमआरआई सेंटर में हथियारों का जखीरा मिला है। आईडीएफ ने सोमवार रात एक बयान में कहा, ''सैनिकों ने अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड और एमआरआई सेंटर से कलाश्निकोव राइफलें, विस्फोटक, मोर्टार, ग्रेनेड और कई अन्य असॉल्ट राइफलें जब्त कीं। हथियार मेडिकल उपकरणों के बीच छिपाए गए थे।''
आईडीएफ ने आगे यह भी कहा कि सैनिकों ने अस्पताल के अंदर उन पर हमला करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया। आईडीएफ के अनुसार, हमास नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हुए अस्पतालों और ऐसे अन्य स्थानों से व्यवस्थित और निंदनीय तरीके से काम कर रहा है।
Published: undefined
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में आतंकवादी हमला कट्टरपंथी इस्लामवादियों द्वारा किया गया था, लेकिन कई सवाल अभी भी बने हुए हैं।पुतिन ने सोमवार को आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए कदमों पर एक बैठक में कहा, "हम जानते हैं कि अपराध कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने किया, जिनकी विचारधारा से इस्लामी दुनिया खुद लड़ रही है।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यह पहले से ही पता है कि आतंकवादी हमले को किसने अंजाम दिया, लेकिन अब "हमें ये जानने में दिलचस्पी है कि हमले का आदेश किसने दिया"। उन्होंने कहा कि अमेरिका सभी को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि नरसंहार में कीव का कोई हाथ नहीं है।
पुतिन का मानना है कि सवाल अभी भी बने हुए हैं। उन्होंने कहा, "कई सवालों के जवाब पाना जरूरी है। उदाहरण के लिए, क्या कट्टरपंथी, यहां तक कि आतंकवादी, इस्लामी संगठन वास्तव में रूस पर हमला करना चाहते थे।" पुतिन ने यह भी कहा कि इस सवाल का जवाब देना जरूरी है कि क्रोकस हॉल में हमले के बाद आतंकवादियों ने यूक्रेन जाने की कोशिश क्यों की और वहां उनका कौन इंतजार कर रहा था। पुतिन ने हमले को डराने-धमकाने की कार्रवाई बताते हुए कहा, ''सवाल है कि इससे किसे फायदा होना था।'' पुतिन ने कहा कि आतंकवादी हमले की जांच पेशेवर, निष्पक्ष और बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के की जानी चाहिए।
Published: undefined
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के तुरबत शहर में सोमवार रात नौसेना स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। हमले के बाद पाक सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया, ''स्वचालित हथियारों और हथगोले से लैस चार आतंकवादियों ने तुरबत में पाकिस्तानी नौसेना स्टेशन सिद्दीकी पर हमला किया। स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया।''
सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने नौसेना स्टेशन में घुसने की कोशिश की लेकिन वे नौसेना बेस के बाहर ही उलझ गए और सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी के दौरान मारे गए। आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर सफाया अभियान शुरू किया।अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, इलाके की घेराबंदी की और क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया।
कुछ सूत्रों ने कहा, ''हमले में छह आतंकवादी शामिल थे, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।'' सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस बाद में घटना पर विस्तृत बयान जारी करेगी। प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक बयान जारी कर हमले का दावा किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined