दुनिया

दुनिया: खुफिया रिपोर्ट के बाद श्रीलंका की राजधानी में सुरक्षा कड़ी और प्रतिबंध लगाने वाले देशों को शेख हसीना ने दी चेतावनी

श्रीलंका में विरोध की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद कोलंबो और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धना के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि बांग्लादेश उन देशों से कुछ भी नहीं खरीदेगा जो उस पर प्रतिबंध लगाते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बंगलादेश म्यांमार के तटों से टकराया भीषण चक्रवात मोचा

फोटो: IANS

कैटेगरी पांच स्तर का भीषण चक्रवाती तूफान मोचा रविवार को बंगलादेश और म्यांमार के तटों से टकराया जिससे भारी बारिश हुई और 195 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलीं। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मोहम्मद अजीजुर रहमान ने कहा है कि शाम तक चक्रवात के कमजोर पड़ने की संभावना है।

सरकार ने रविवार के लिए बहुत भारी वर्षा के पूवार्नुमान से जुड़ी एक भूस्खलन की आधिकारिक चेतावनी भी जारी की। चक्रवात के कारण दो फ्लोटिंग एलएनजी टर्मिनलों से गैस की आपूर्ति निलंबित कर दी गई थी। अधिकारियों ने मोचा के कारण सभी शैक्षिक बोडरें के तहत सोमवार की माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र या एसएससी परीक्षाओं को निलंबित कर दिया है।

Published: undefined

दंगाई मियांवाली में विमानों में आग लगाना चाहते थे : पाक पंजाब सीएम

फोटो: IANS

पाकिस्तान में पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने रविवार को कहा कि 9 मई को हुए हिंसक दंगों के दौरान दंगाई मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) अड्डे पर विमानों को आग लगाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मियांवाली में ज्यादातर लोग हथियारों से लैस थे। समा टीवी ने बताया, यह पाकिस्तान पर हमला है।

नकवी ने कहा कि पीटीआई दंगाइयों ने 108 कारों और 26 इमारतों में आग लगा दी और 'सेफ सिटीज' कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पंजाब के आईजी और मुख्य सचिव के साथ रविवार को लाहौर में सीएम हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि जिन्ना हाउस, जिसे कॉर्प्स कमांडर हाउस कहा जाता है, पर हमला करने वालों में पीटीआई की महिला नेता यास्मीन राशिद प्रमुख थीं।

उन्होंने कहा कि करीब 3,400 लोग जिन्ना हाउस के बाहर मौजूद थे जबकि करीब 400 लोग इसके अंदर घुस गए। नकवी ने नौ मई की घटनाओं में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराने का संकल्प लिया है।

Published: undefined

खुफिया रिपोर्ट के बाद श्रीलंका की राजधानी में सुरक्षा कड़ी

फोटो: IANS

श्रीलंका में अन्य लोगों के विरोध की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद कोलंबो और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धना के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। लोगों के विरोध की आशंका को देखते हुए सैन्य, पुलिस, विशेष कार्य बल और दंगा पुलिस को राजधानी में बुलाया है।

पुलिस मीडिया प्रवक्ता एसएसपी निहाल थलडुवा ने कहा कि एक खुफिया सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे जब तक कि खुफिया एजेंसियों द्वारा संबंधित जानकारी को अपडेट नहीं किया जाता है। सुरक्षाकर्मियों को प्रधान मंत्री के आधिकारिक आवास, विश्वविद्यालयों, प्रमुख विरोध स्थलों के आसपास तैनात किया गया है, जहां लोगों ने पिछले साल विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।

Published: undefined

प्रतिबंध लगाने वाले देशों से कुछ भी नहीं खरीदेगा बांग्लादेश : शेख हसीना

फोटो: IANS

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि बांग्लादेश उन देशों से कुछ भी नहीं खरीदेगा जो उस पर प्रतिबंध लगाते हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने शनिवार को ढाका में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, बांग्लादेश (आईईबी) के 60वें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की।

प्रधानमंत्री ने कहा, अब उन लोगों पर प्रतिबंध लगाने की प्रवृत्ति है जिनके द्वारा हम आतंकवाद को नियंत्रित करते हैं। हमने फैसला किया है कि हम उन लोगों से कुछ नहीं खरीदेंगे जो प्रतिबंध लगाएंगे। हसीना ने इससे पहले कथित अधिकारों के दुरुपयोग को लेकर बांग्लादेश की विशेष सुरक्षा बल इकाई रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों की आलोचना करते हुए कहा था कि यह कदम बहुत ही निंदनीय है।

Published: undefined

रोम पहुंचे जेलेंस्की, इटली, वेटिकन के नेताओं से मिले

फोटो: IANS

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रोम पहुंचे और वेटिकन में इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेला और प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद शनिवार को मेलोनी ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इटली यूक्रेन को सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूक्रेन संकट की शुरूआत के बाद से समर्थन के लिए इटली को धन्यवाद दिया। वेटिकन में, पोप फ्रांसिस और जेलेंस्की ने गिफ्ट्स का आदान-प्रदान किया और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया