दुनिया

दुनियाः श्रीलंका में राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की पार्टी चाहती है चुनाव टालना और नवाज शरीफ फिर PMLN अध्यक्ष चुने गए

गाजा के सबसे दक्षिणी शहर रफा पर इजरायल के हमले के बाद हमास ने कथित तौर पर मध्यस्थों को बता दिया है कि वह युद्ध विराम या कैदी विनिमय समझौते पर कोई बातचीत नहीं करेगा। अमेरिका में पिछले सप्ताह के अंत में आए तूफान से अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है।

श्रीलंका में राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की पार्टी दो साल के लिए चुनाव टालना चाहती है
श्रीलंका में राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की पार्टी दो साल के लिए चुनाव टालना चाहती है  फोटोः सोशल मीडिया

श्रीलंका में राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की पार्टी चाहती है चुनाव टालना

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने मंगलवार को देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति और आम चुनाव को टालने और इन दोनों का कार्यालय दो साल बढ़ाने के लिए जनमत-संग्रह कराने का सुझाव दिया। श्रीलंका के निर्वाचन आयोग ने इस महीने के शुरू में कहा था कि राष्ट्रपति पद के चुनाव 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच कराए जाएंगे।

समाचार पोर्टल ‘न्यूजफर्स्ट आईके’ की खबर के मुताबिक, यूएनपी के महासचिव पी आर बंडारा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव और आम चुनाव दो साल टालने के खातिर एक प्रस्ताव पेश किया है और कहा है कि यदि परिस्थितियों ने अनुमति दी तो यह प्रस्ताव औपचारिक रूप से संसद में प्रस्तुत किया जा सकता है जिससे जनमत संग्रह का मार्ग प्रशस्त होगा। समाचार पोर्टल ‘डेली मिरर’ के मुताबिक, बंडारा ने कहा कि सरकार ने आर्थिक सुधारों पर आईएमएफ, विश्व बैंक और अन्य दानदाताओं के साथ समझौता किया है और इस कवायद को सफल बनाने के लिए राष्ट्रपति और संसद का कार्यकाल बढ़ाना जरूरी है।

राष्ट्रपति विक्रमसिंघे (75) ने पिछले हफ्ते संसदीय चुनाव से पहले इस साल राष्ट्रपति पद का चुनाव कराने की अपनी मंशा जाहिर की थी। श्रीलंका में आर्थिक संकट की वजह से अप्रैल से जुलाई 2022 के बीच हुए प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद विक्रमसिंघे ने पदभार संभाला था।

Published: undefined

नवाज शरीफ 6 साल बाद फिर निर्विरोध PMLN अध्यक्ष चुने गए

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मंगलवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी का "निर्विरोध" अध्यक्ष चुना गया। पनामा पेपर्स मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद पद छोड़ने के लिए मजबूर हुए शरीफ छह साल बाद इस पद पर चुने गए हैं। तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ (74) ब्रिटेन में चार साल के स्व-निर्वासन के बाद पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान लौटे थे। उन्हें यहां आयोजित पार्टी की आम परिषद की बैठक में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया।

पीएमएल-एन के चुनाव आयुक्त राणा सनाउल्लाह ने आम परिषद को बताया कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए केवल नवाज को ही नामित किया गया था। सनाउल्लाह ने अपनी सीटों पर खड़े होकर उनके नामांकन का समर्थन कर रहे आम परिषद के सदस्यों से मंजूरी मांगी। उन्होंने उनके पक्ष में नारे लगाए। बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें 2017 में नवाज सरकार को गिराने में शामिल लोगों (सेना के शीर्ष अधिकारियों और न्यायाधीशों) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इस प्रस्ताव में फलस्तीन और कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता भी व्यक्त की गई।

नवाज रिकॉर्ड तीन बार पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने वाले एकमात्र नेता हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से पार्टी की बागडोर संभाली है। पनामा पेपर्स से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के कारण उन्होंने पार्टी अध्यक्ष का पद गंवाना पड़ा था।

Published: undefined

रफा हमले के बाद इजरायल से कोई बातचीत नहींः हमास

गाजा के सबसे दक्षिणी शहर रफा पर इजरायल के हमले के बाद हमास ने कथित तौर पर मध्यस्थों को बता दिया है कि वह युद्ध विराम या कैदी विनिमय समझौते पर कोई बातचीत नहीं करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हमास के एक सूत्र के हवाले से बताया कि यह निर्णय इजरायली सेना द्वारा रफा के उत्तर-पश्चिम में विस्थापित नागरिकों को निशाना बनाने और दर्जनों को मारने और घायल करने के जवाब में लिया गया है। सूत्र ने यह भी कहा कि हमास को बातचीत फिर से शुरू करने के बारे में मिस्र या कतर में मध्यस्थों से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को एक प्रेस बयान में कहा कि रफा शहर के पास विस्थापित लोगों के टेंट पर इजरायली हवाई हमलों में बच्चों और महिलाओं सहित कम से कम 45 फिलिस्तीनी मारे गए। हमास के वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने सोमवार को बेरूत में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ेंगे और अगर छोड़ेंगे तो अपनी शर्त पर। हमदान ने कहा कि स्थायी युद्ध विराम सहित किसी समझौते पर पहुंचने के लिए हमास की शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा।

Published: undefined

श्रीलंका को 46 वर्षीय शख्स पर भारत में गिरफ्तार लोगों का आका होने का संदेह

श्रीलंका के सुरक्षा बलों को शक है कि एक 46 वर्षीय शख्स उन चार श्रीलंकाई नागरिकों का आका है जिन्हें पिछले हफ्ते भारत के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के साथ कथित संबंध के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। ‘न्यूज़फर्स्ट’ समाचार पोर्टल द्वारा सोमवार को दी गई खबर के मुताबिक, श्रीलंका पुलिस ने बताया कि संदिग्ध उस्मानद जेर्राड डेमाटागोडा का निवासी है और अक्सर अपना हुलिया बदलता रहता है। समाचार पोर्टल ने मंगलवार को कहा कि माना जाता है कि जेर्राड श्रीलंका के संदिग्ध नागरिकों की भारत आने जाने में मदद करता है।

श्रीलंका पुलिस ने संदिग्ध के ठिकाने की विश्वस्त सूचना देने पर हाल में 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। भारत में गिरफ्तार श्रीलंकाई लोगों को लेकर श्रीलंका और भारत के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान शुरू हो गया है। समाचार पोर्टल ने मंगलवार को कहा कि इस सहयोगात्मक प्रयास में श्रीलंका सेना खुफिया प्रभाग और पुलिस आतंकवादी जांच प्रभाग दोनों शामिल हैं। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने 19 मई को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर आईएसआईएस से कथित रूप से जुड़े चार श्रीलंकाई लोगों को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने भू-निर्देशांक के आधार पर अहमदाबाद में एक स्थान से तीन पिस्तौल और कारतूस के साथ ही उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त किया। चारों लोग इंडिगो की उड़ान से 19 मई को कोलंबो से चेन्नई आए थे।

Published: undefined

अमेरिका में तूफान से अब तक 20 लोगों की गई जान

अमेरिका में पिछले सप्ताह के अंत में आए तूफान से अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव टेक्सास, अर्कांसस, ओक्लाहोमा और केंटुकी राज्य में पड़ा है। तूूूफान ने टेक्सास में भारी तबाही मचाई। राज्य के कुक काउंटी में तूफान की चपेट में आकर कुछ मकान धराशाई हो गए। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य में अब तक सात लोगों के मारे जाने और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। अर्कांसस की गवर्नर सारा हुकाबी सैंडर्स ने रविवार रात बेंटन काउंटी शेरिफ कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य में तूफान से आठ लोगों के मारे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि तूफान के कारण भारी मात्रा में संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। कई मकान ढह गए और पेड़ गिर पड़े। केंटुकी में, लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने शनिवार रात आए तूफान के बाद एक शख्स के मारे जाने की पुष्टि की।

मर्सर काउंटी आपातकालीन प्रबंधन निदेशक ब्रैड कॉक्स के अनुसार, मर्सर काउंटी, केंटकी में एक और व्यक्ति की मौत हुई है। केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने भी एक और व्यक्ति के मारे जाने की बात कही। उन्होंने केंटुकी की पांच काउंटियों में आपातकाल की घोषणा की है। आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, पूर्वोत्तर ओक्लाहोमा में, मेयस काउंटी में आए बवंडर के कारण दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस दौरान कई घर गिर पड़े। इसकी चपेट में आकर लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 2015 के बाद से टेक्सास में इसे सबसे घातक बवंडर बताया जा रहा है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि बवंडर की गति 135 मील प्रति घंटे की थी। इसकी चपेट में आकर अनेक वाहन भी उड़ गए। मकानोें को भारी नुकसान हुआ। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने राज्य की चार काउंटियों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। पॉवरआउटेज डॉट यूएस के अनुसार, तूफान और बवंडर के कारण मिसौरी, अर्कांसस और केंटुकी राज्य में बिजली की सप्लाई पर बहुत असर पड़ा है। खंबे गिर गए हैं और तार टूट गए हैं। लगभग चार लाख लोगों को बिना बिजली के गुजारा करना पड़ रहा है। इससे वहां पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है। लोगों को भारी मुुुुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। माैैैसम विभाग के मुताबिक तूफान पूर्व की ओर बढ़ सकता है और न्यूयॉर्क और अलबामा जैसे राज्यों को प्रभावित कर सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया