पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने गुरुवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ बातचीत से इनकार कर दिया और अफगानिस्तान से उसकी धरती से इस्लामाबाद में "अस्थिरता" पैदा करने वाले आतंकवादी संगठनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। बलूच ने एक साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगान अधिकारी आतंकवादी संगठनों और उनके नेतृत्व के खिलाफ उन अपराधों के लिए तत्काल कार्रवाई करेंगे, जो वे कर रहे थे और जिन आतंकवादी घटनाओं के लिए वे पाकिस्तान में जिम्मेदार थे।"
बलूच ने कहा, "पाकिस्तान उन सभी आतंकवादी संगठनों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होंने देश और पाकिस्तान-चीन दोस्ती के प्रतीकों को निशाना बनाया था।" पाकिस्तान के विदेश कार्यालय का यह बयान अफगानिस्तान के अंतरिम आंतरिक सुरक्षा मंत्री मुहम्मद नबी ओमारी द्वारा पाकिस्तान सरकार से टीटीपी के साथ टेबल वार्ता करने के आह्वान के एक दिन बाद आया है। अफगानिस्तान के खोस्त में एक इफ्तार सभा के दौरान नबी ओमारी ने कहा, "हम पाकिस्तान सरकार से पूछते हैं और उनके साथ लड़ रहे भाइयों (टीटीपी) को एक साथ आने और बात करने की सलाह देते हैं।"
Published: undefined
ईरान के कानूनी मामलों के उपाध्यक्ष मोहम्मद देहकान ने कहा है कि देश सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर "घातक हमले" के लिए इजरायल के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा।देहकान ने बुधवार को तेहरान में एक कैबिनेट बैठक के मौके पर यह टिप्पणी की। उन्होंने सीरिया की राजधानी दमिश्क में वाणिज्य दूतावास की इमारत को नष्ट करने वाले मिसाइल हमले के लिए इजरायल के खिलाफ ईरान के कानूनी उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इस हमले में कम से कम 14 मौतें हुईं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अर्ध-आधिकारिक समाचार एजेंसी फ़ार्स के हवाले से बताया कि देहकान ने कहा कि इज़रायली हमले ने अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। ईरान वर्तमान में कानूनी आकलन कर रहा है और जल्द ही अपने कानूनी निर्णयों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने मंगलवार को कहा कि हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इनमें आठ ईरानी, पांच सीरियाई और लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह का एक सदस्य शामिल है। ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि यह देखते हुए कि गंभीर रूप घायलों को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।ता
Published: undefined
ताइवान आपदा प्रतिक्रिया केंद्र के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक हुआलिएन भूकंप से पूरे ताइवान में 2,498 आपदाएं हुईं, जिनमें कुल 9 लोगों की मौत हुई, अन्य 1,050 घायल हुए हैं और 101 लोग फंसे हुए हैं। जबकि, 34 लोग लापता हैं। हुआलिएन कस्बे के अग्निशमन विभाग के कार्यवाहक उप प्रमुख ली लोंगशेंग ने कहा कि गुरुवार को खोज और बचाव कार्य थाईरूको पार्क पर केंद्रित है। फिलहाल यह समझा जा रहा है कि फंसे हुए लोग सुरक्षित हैं।
अगली बचाव कठिनाइयों का परिचय देते हुए ली लोंगशेंग ने कहा कि वर्तमान में खोज और बचाव इकाईयां सड़क पर गिरी चट्टानों को हटाने और आपदा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए राजमार्ग ब्यूरो के इंजीनियरिंग वाहनों के साथ सहयोग कर रही हैं। सड़क पर चट्टान गिरने और भूकंप के झटके आने के कारण बड़े पैमाने पर खोज और बचाव उपकरणों का उपयोग तभी किया जा सकता है, जब यह अपेक्षाकृत शांत हो। ली लोंगशेंग ने कहा कि फंसे हुए जिन लोगों से अब तक संपर्क हो सका है, वे सभी सुरक्षित आश्रय ले चुके हैं। खोज और बचाव कर्मी भी आपदा क्षेत्र में आगे बढ़ने लगे हैं।
Published: undefined
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए शनिवार को यहां होने वाली अपनी बहुप्रचारित रैली को रद्द करने की घोषणा कर दी।यह रैली पार्टी संस्थापक इमरान खान की जेल से रिहाई की मांग को लेकर की जानी थी जो विभिन्न मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं। जियो न्यूज़ की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने बुधवार को अपनी पार्टी के समर्थकों को सूचित किया कि यह फैसला ‘लैलत-उल-कद्र’ के कारण लिया गया है।
मुस्लिम समुदाय रमज़ान के महीने में आने वाली ‘लैलत-उल-कद्र’ की रात को बहुत अहम मानता है और पूरी रात जागकर इबादत करता है। उन्होंने समर्थकों से इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं तथा नेताओं की रिहाई एवं सुरक्षा के लिए दुआ करने की भी गुजारिश की। पिछले महीने, पीटीआई ने 71 वर्षीय खान की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए परेड ग्राउंड में एक बड़ी रैली करने की घोषणा की थी। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने भी अधिकारियों को पार्टी को संघीय राजधानी में जनसभा की अनुमति देने का निर्देश दिया था।
Published: undefined
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने लूनर टरेन व्हीकल (एलटीवी) डेवलप करने के लिए तीन कंपनी- इंटुएटिव मशीन्स, लूनर आउटपोस्ट और वेंचुरी एस्ट्रोलैब को चुना है। नासा ने कहा कि यह व्हीकल चंद्रमा पर एजेंसी के आर्टेमिस कैंपेन और मंगल ग्रह पर ह्यूमन मिशन की तैयारी के दौरान साइंटिफिक रिसर्च करने में मदद करेगा। ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के निदेशक वैनेसा विच ने कहा, "हम चंद्रमा को एक्सप्लोर करने के लिए आर्टेमिस जनरेशन के लूनर एक्सप्लोरिंग व्हीकल के डेवलपमेंट की उम्मीद करते हैं।"
विच ने कहा, "यह व्हीकल हमारे अंतरिक्ष यात्रियों की चंद्रमा की सतह का पता लगाने और एक्सप्लोर करने की क्षमता में काफी वृद्धि करेगा, साथ ही क्रू मिशन के बीच प्लेटफॉर्म के रूप में भी काम करेगा।" नासा का मकसद आर्टेमिस वी के दौरान क्रू ऑपरेशन्स के लिए एलटीवी का इस्तेमाल शुरू करने का है। आर्टेमिस मिशनों के बीच, जब क्रू चंद्रमा पर नहीं होंगे तो एलटीवी जरुरत के मुताबिक नासा के वैज्ञानिक सपोर्ट के तौर पर दूर से काम करेंगे।
वाशिंगटन में नासा हेड क्वार्टर्स के चीफ एक्सप्लोरेशन साइंसटिस्ट जैकब ब्लीचर ने कहा, "हम एलटीवी का इस्तेमाल उन लोकेशन की यात्रा के लिए करेंगे, जहां हम नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे एक्सप्लोर करने और डिस्कवरी करने की हमारी क्षमता बढ़ेगी।" आर्टेमिस के जरिए, नासा चंद्रमा को एक्सप्लोर करने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined