सिंगापुर में भारतीय मूल की एक 38 वर्षीय महिला को अपनी घरेलू सहायिका के साथ दुर्व्यवहार करने और पीड़िता के घावों को मेकअप से ढकने के लिए मारपीट के तीन मामलों में दोषी ठहराया गया है। द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दीपकला चंद्रा सेचराना का अपराध तब सामने आया जब एक अन्य घरेलू सहायक के अलर्ट पर पुलिस अधिकारी उसके घर पहुंचे।
डिप्टी पब्लिक अभियोजकों ने अदालत को बताया कि एनी अगस्टिन ने 9 दिसंबर, 2019 को दीपकला के फ्लैट में काम करना शुरू किया और 16 दिन बाद पहली बार दुर्व्यवहार का सामना तब किया जब उसने रसोई के दराज में सामान रखने के दौरान कुछ कटलरी इधर उधर कर दी। जवाब में, दीपकला ने बार-बार अपनी उंगली से एनी के माथे पर प्रहार किया, जिससे उसे खरोंच आई।
Published: undefined
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बुधवार को घोषणा की है कि वह सत्तारूढ़ गठबंधन की दो प्रमुख पार्टियों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के खिलाफ ठोस कदम उठाने पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, टीटीपी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'अगर ये दोनों पार्टियां अपने रुख पर अड़ी रहीं और सेना की गुलाम बनी रहीं तो इनके प्रमुख लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
रिपोर्ट में कहा गया है कि टीटीपी ने दावा किया कि पूरी दुनिया जानती है कि "टीटीपी का जिहादी क्षेत्र केवल पाकिस्तान है और हमारा टारगेट देश पर कब्जा करने वाली सुरक्षा एजेंसियां हैं।" इसमें कहा गया है कि इसने लंबे समय से किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है, लेकिन 'दुर्भाग्य से .. [विदेश मंत्री] बिलावल भुट्टो जरदारी की मां के अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध थे।' उन्होंने टीटीपी के खिलाफ खुले तौर पर युद्ध की घोषणा की।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक बयान में कहा, "हालांकि बिलावल साहब अभी युवा हैं, लेकिन इस बेचारे ने अभी तक युद्ध की स्थिति नहीं देखी है।" टीटीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी 'अमेरिका को खुश करने के लिए टीटीपी के खिलाफ चल रहे इस युद्ध में पूरी पार्टी को झोंक दिया है।'
Published: undefined
बल्गेरियाई राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने औपचारिक रूप से देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी 'वी कंटीन्यू द चेंज' (पीपी) को सरकार बनाने के लिए कहा है। रादेव ने मंगलवार को पीपी के नामित प्रधानमंत्री निकोले डेनकोव को जनादेश सौंपते हुए कहा, "आपको नए साल के पहले कार्य दिवस पर यह जनादेश मिला है।"
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 240 सदस्यीय संसद में 53 सीटों वाली सुधारवादी पार्टी डेनकोव ने कहा, मैं इस जनादेश को इस स्पष्ट जागरूकता के साथ स्वीकार करता हूं कि यह कार्य अत्यंत कठिन है। मनोनीत प्रधानमंत्री के पास सरकार बनाने का प्रस्ताव देने के लिए सात दिन का समय होता है, जिसे तब साधारण बहुमत से संसद के समर्थन की जरूरत होगी।
Published: undefined
श्रीलंका ने बुधवार को कहा कि देश के राष्ट्रीय पार्कों में आने वाले विदेशी पर्यटक इस महीने से अमेरिकी डॉलर में टिकट खरीद सकते हैं ताकि उन्हें पार्कों को देखने का बेहतर अनुभव मिल सके और इसकी विदेशी मुद्रा आय में बढ़ोतरी हो सके। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूचना विभाग ने एक बयान में कहा कि वन्यजीव और वन संसाधन संरक्षण मंत्रालय ने नई नीति को मंजूरी दे दी है, जो पहले लोकप्रिय याला राष्ट्रीय पार्क पर लागू होगी, इसके बाद इसे अन्य वन्यजीव पार्कों में विस्तारित किया जाएगा।
Published: undefined
23 दिसंबर, 2022 को इस्लामाबाद में एक पुलिस चेकपोस्ट को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले की जांच करने वाली एक उच्च-स्तरीय टीम ने आत्मघाती हमलावर की पहचान की है, जबकि कम से कम दो अन्य मददगारों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने अपराधी को पाकिस्तानी राजधानी के घटनास्थल तक पहुंचाने में मदद की थी।
जानकार सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने दो लोगों की पहचान की है जिन्होंने खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में आत्मघाती हमलावर की मदद की थी और उसे रावलपिंडी तक पहुंचने और फिर हमले को अंजाम देने के लिए इस्लामाबाद की ओर बढ़ने में मदद की थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined