सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को एक हफ्ते में यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री की खोज करनी होगी, क्योंकि लिज ट्रस ने गुरुवार को नाटकीय अंदाज में सरकार की प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सिर्फ 45 दिन कार्य किया, जो किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यकाल की सबसे छोटी अवधि है।
वेस्टमिंस्टर और व्हाइटहॉल में भारतीय मूल के राजकोष के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक के बारे में अटकलें चल रही थीं - जो गर्मियों में ट्रस से मुकाबला हार गए थे, उन्होंने एक बार फिर अपनी टोपी रिंग में फेंक दी है। हालांकि उनकी तरफ से इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। ट्रस से पहले के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पतन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उन्होंने निश्चित रूप से अपनी पार्टी के भीतर दुश्मन बना लिया है और अपनी हार के बाद से शांत हैं।
Published: undefined
एक रूसी विमान ने 29 सितंबर को काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में गश्त कर रहे एक ब्रिटिश विमान के पास एक मिसाइल छोड़ी है। ब्रिटेन के रक्षा सचिव, बेन वालेस ने मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी है।
द गार्जियन ने बताया कि वालेस ने बताया कि इस घटना के बाद ब्रिटेन ने संसद में गश्ती दल को निलंबित कर दिया और रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक 'निहत्थे आरएएफ आरसी-135 रिवेट जॉइंट' विमान को दो रूसी एसयू-27 'के साथ बातचीत' की थी, जिनमें से एक ने '²श्य सीमा से परे आरएएफ रिवेट जॉइंट के आसपास के क्षेत्र में एक मिसाइल छोड़ दी।'
Published: undefined
कंजर्वेटिव सांसद और उत्तरी आयरलैंड के मंत्री स्टीव बेकर ने गुरुवार को कहा- भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन का यूके के गृह सचिव के पद से इस्तीफा महान ईमानदारी को दर्शाता है और यह कदम आव्रजन पर विवाद के जवाब में नहीं था। बेकर ने यूके स्थित टॉकटीवी को बताया, सुएला ने गलती की..उसने अपने व्यक्तिगत ई-मेल का उपयोग करके एक दस्तावेज भेजा। वह जानती है कि यह तकनीकी रूप से नियमों का उल्लंघन है और इसलिए उसने इस्तीफा देना चुना है। मुझे लगता है कि यह बहुत ईमानदारी दिखाता है।
ब्रेवरमैन का इस्तीफा ब्रिटेन में राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल के बीच आया है, इससे पहले क्वासी क्वार्टेंग को पिछले सप्ताह वित्त मंत्री के पद से हटा दिया गया था, और उनकी जगह जेरेमी हंट को नियुक्त किया गया। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेवरमैन ने ट्रस पर तीखा हमला किया था, जिसमें उन पर प्रमुख प्रतिज्ञाओं को तोड़ने और कम प्रवासन जैसे घोषणापत्र की प्रतिबद्धताओं पर लड़खड़ाने का आरोप लगाया था।
Published: undefined
नासा ने घोषणा की है कि उसके जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक और कमाल किया है। उसने अब तक की सबसे साफ फोटो खींची है, जिसमें एक हरे-भरे, अत्यधिक विस्तृत परिदृश्य को कैप्चर किया है- प्रतिष्ठित पिलर्स ऑफ क्रिएशन, जहां गैस और धूल के घने बादलों के भीतर नए तारे बन रहे हैं। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, त्रि-आयामी स्तंभ देखने में किसी पत्थर की संरचना की तरह दिखते हैं। ये पिलर्स ठंडी अंतरतारकीय गैस और धूल से बने होते हैं। ये एक तारे की बनने की प्रक्रिया है। नासा के मुताबिक जब धूल और गैस के खंभों के भीतर पर्याप्त द्रव्यमान के साथ गांठें बनती हैं, तो वह अपने गुरुत्वाकर्षण के अंदर ढहने लगती हैं। इस वजह से गैस धीरे-धीरे गर्म होती है, जिससे नए तारे बनते हैं।
Published: undefined
विदेशी पत्रकार और एक प्रमुख मीडिया प्रहरी संगठन के सदस्य स्टीवन बटलर को लाहौर हवाईअड्डे पर आठ घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को पाकिस्तान में प्रवेश की अनुमति दी गई। द न्यूज के मुताबिक, कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) के एशिया कार्यक्रम समन्वयक बटलर पाकिस्तान में वकील और मानावाधिकार कार्यकर्ता आसमां जहांगीर की याद में आयोजित कार्यक्रम 'रोडमैप फॉर' मून राइट्स' में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे। आसमां जहांगीर का पिछले साल निधन हो गया।
बोरे के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के आव्रजन अधिकारियों ने बटलर को हवाईअड्डे पर यह कहते हुए रोक दिया कि उनका नाम गृह मंत्रालय की 'स्टॉप लिस्ट' में है। हालांकि, बाद में मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति दे दी गई।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined