कमला हैरिस 6 अगस्त को अपने रनिंग मेट का करेंगी ऐलान
अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस फिलाडेल्फिया में 6 अगस्त को बताएंगी कि उनका रनिंग मेट कौन होगा यानी डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के लिए कौन दावेदार होगा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उनके अभियान के प्रवक्ता ने कहा कि संभावित उम्मीदवारों में केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर, पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो, एरिजोना के सीनेटर मार्क केली, मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज और परिवहन सचिव पीट बटिगिएग शामिल हैं।
कमला हैरिस और उनके द्वारा चुने गए उम्मीदवार अगले सप्ताह फिलाडेल्फिया के बाद छह अन्य राज्यों में एक साथ दिखाई देंगे, जिनमें पश्चिमी विस्कॉन्सिन, डेट्रायट, रैले, नॉर्थ कैरोलाइना, सवाना, जॉर्जिया, फीनिक्स और लास वेगस शामिल हैं। सोमवार को उम्मीदवारों की सूची कम हो गई, जब नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर रॉय कूपर और मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर दोनों ने संकेत दिया कि वे उपराष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हैं।
Published: undefined
पेरू के विदेश मंत्री जेवियर गोंजालेज-ओलेचिया के वेनेजुएला राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर दिए गए बयान के कारण वेनेजुएला ने पेरू के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने का फैसला किया है। वेनेजुएला के विदेश मंत्री यवन गिल ने एक्स पर पोस्ट किया, "पेरू के विदेश मंत्री के लापरवाह बयानों के बाद हमें यह फैसला करने के लिए मजबूर होना पड़ा है जो वेनेजुएला के लोगों की इच्छा और हमारे संविधान की अनदेखी करते हैं।" समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि यह फैसला 1961 के वियना कन्वेंशन के अनुच्छेद 45 के आधार पर लिया गया है, जो कि डिप्लोमैटिक संबंधों पर है। यह फैसला तब लिया गया जब पेरू ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति चुनाव परिणामों को मान्यता देने से इनकार कर दिया।
पेरू के विदेश मंत्री ने कहा कि वे वेनेजुएला के विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज को देश के निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान सहित कई देशों ने भी मादुरो के एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर गंभीर चिंता जताई है। साथ ही कहा है कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदेह जताया गया है। सोमवार को वेनेजुएला की राष्ट्रीय चुनाव परिषद (सीएनई) ने घोषणा की कि निकोलस मादुरो ने तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वह 2031 तक देश पर शासन करेंगे। मादुरो नौ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। सभी उम्मीदवारों में से सेवानिवृत्त राजनयिक एडमंडो गोंजालेज को मादुरो के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती के रूप में देखा जा रहा था।
Published: undefined
तेहरान में हमास पोलित ब्यूरो के चीफ इस्माइल हानिया की उसके आवास पर मिसाइल से हमले कर हत्या कर दी गई। रूस ने बुधवार को इस्माइल हानिया की हत्या की कड़ी निंदा की है। रूसी विदेश मंत्रालय के सूचना एवं प्रेस विभाग के उपनिदेशक आंद्रेई नास्तासिन ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि राजनीतिक हत्या करने वालों को इस बात का अंदाजा था कि इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में क्या खतरनाक परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस्माइल हानिया की हत्या से हमास और इजरायल के बीच चल रही युद्धविराम की बातचीत पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। यह बातचीत गाजा पट्टी में शांति और युद्धविराम के लिए की जा रही थी। अब इस हत्या के कारण, शांति की संभावना कम हो गई है। हमास के चीफ पर हमला तब हुआ जब वे ईरान में थे। उसे ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया था।
रूसी विदेश मंत्रालय के उप निदेशक ने कहा, "एक बार फिर हम सभी संबंधित पक्षों से कहते हैं कि वे शांति से काम लें। कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़े। ऐसा करने से बड़ा संघर्ष हो सकता है, जिससे बहुत नुकसान होने की संभावना है।" मॉस्को ने बेरूत में इजरायल के हमले की भी निंदा की और इसे लेबनान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों का घोर उल्लंघन बताया। आंद्रेई नास्तासिन ने कहा, "हम मिडिल ईस्ट में स्थिति के तेजी से बिगड़ने के बढ़ते खतरे पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं।"
Published: undefined
ब्रिटेन के साउथपॉर्ट में चाकू हमले में मारी गईं तीन बच्चियों की स्मृति सभा के समय धुर-दक्षिणपंथी लोगों के समूह ने एक मस्जिद को निशाना बनाया और मस्जिद पर पत्थर फेंके। इस दौरान फैली अव्यवस्था में करीब 40 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। खबरों के अनुसार, पुलिस हिरासत में मौजूद 17 वर्षीय संदिग्ध की नस्ल और धर्म के बारे में सोशल मीडिया पर गलत सूचना का प्रसार हुआ, जिसके बाद मंगलवार रात साउथपोर्ट में स्थित मस्जिद से पास दंगा भड़क गया। पुलिस ने कहा कि उसके 22 अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार, दंगाइयों ने कई कारों को आग के हवाले कर दिया, स्थानीय मस्जिद पर पत्थर फेंके, एक स्थानीय दुकान में तोड़फोड़ की और कूड़ेदानों में आग लगा दी।
सोमवार को हार्ट स्ट्रीट में एक डांस स्टूडियो में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद घटनास्थल पर जाने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने भीड़ की निंदा की। उन्होंने कहा, “साउथपोर्ट के लोग कल उन पर हुए हमले के बाद से सदमे में हैं। हम उनका समर्थन और सम्मान करते हैं।” उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने स्मृति सभा के दौरान हिंसा और गुंडागर्दी की उन्होंने शोकाकुल लोगों का अपमान किया है। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
चाकूबाजी में जान गंवाने वाली बच्चियों की पहचान एलिस डा सिल्वा एक्वियर (9), बेबी किंग (6) और एलसी डोट स्टेनकॉम्ब (7) के रूप में हुई है। घटना में आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इनमें से पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मर्सीसाइड पुलिस ने कहा है कि वह फिलहाल इस घटना को आतंकवाद से संबंधित नहीं मान रही है। पुलिस के सहायक मुख्य कांस्टेबल एलेक्स गॉस ने कहा, “17 वर्षीय एक युवक की पहचान के बारे में बहुत सी अटकलें और कयास लगाए जा रहे हैं, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में है। कुछ व्यक्ति इन अटकलों को सच मानकर सड़कों पर हिंसा और अव्यवस्था फैला रहे हैं। हम पहले ही कह चुके हैं कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति ब्रिटेन में पैदा हुआ था और इस समय अटकलों से किसी को फायदा नहीं होने वाला।”
Published: undefined
इराक के बाबिल प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर अज्ञात ड्रोन हमले में इराकी अर्धसैनिक बल हशद शाबी के पांच सदस्य मारे गए। वहीं अन्य छह के घायल होने की खबर है। आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि अज्ञात ड्रोन ने बाबिल प्रांत के उत्तरी भाग में जुरफ अल-नस्र क्षेत्र में हशद शाबी बलों के एक सैन्य अड्डे पर बमबारी की, जिसे पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के नाम से भी जाना जाता है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार, बुधवार को हशद शाबी फोर्सेज के मीडिया कार्यालय ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम पेज पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह हमला स्थानीय समयानुसार रात 9.30 बजे हुआ, जब अज्ञात ड्रोनों ने जुर्फ अल-नस्र क्षेत्र में हशद शाबी की 47वीं ब्रिगेड के दो गश्ती दलों पर मिसाइलें दागीं। पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के नाम से भी जाना जाने वाला हशद शाबी बल एक राज्य प्रायोजित अर्धसैनिक नेटवर्क है, जिसमें ज्यादातर शिया मुस्लिम समूह शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined