दुनिया

दुनियाः हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट, इजरायल ने की एयर स्ट्राइक और मेक्सिको में पदभार संभालने के 6 दिन बाद मेयर की हत्या

इथियोपियाई संसद के दोनों सदनों ने सोमवार को विदेश मंत्री ताये अत्सके सेलासी को देश का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया। पाकिस्तान में रविवार देर रात चीनी श्रमिकों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई।

हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट, इजरायल ने की एयर स्ट्राइक
हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट, इजरायल ने की एयर स्ट्राइक फोटोः IANS

हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट, लेबनान के गांवों पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक

हिजबुल्लाह ने सोमवार को उत्तरी इजरायल के शहर हाइफा पर कई रॉकेट से हमला किया। लेबनानी ग्रुप ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, "गाजा पट्टी में हमारे दृढ़ फिलिस्तीनी लोगों, उनके बहादुर और सम्मानजनक प्रतिरोध के समर्थन में, लेबनान और उसके लोगों की रक्षा में, शहरों, गांवों, नागरिकों पर बर्बर इजरायली आक्रमण के जवाब में, इस्लामिक प्रतिरोध के लड़ाकों ने सोमवार दोपहर को हाइफा शहर के उत्तर में एक बड़े रॉकेट से बमबारी की।" बयान में कहा गया, "इस्लामिक प्रतिरोध के लड़ाकों ने निमरा बेस और करमील बस्ती पर भी रॉकेट दागे।"

वहीं लेबनानी सैन्य सूत्रों ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि इजरायल ने सोमवार तड़के दक्षिणी लेबनान के कस्बों, गांवों और खुले इलाकों पर 30 हवाई हमले किए। सूत्रों ने कहा, "पूर्वी लेबनान के बालबेक शहर और उसके आसपास के इलाकों पर 28 हवाई हमले दर्ज किए गए, जबकि इजरायली तोपखाने ने दक्षिणी लेबनान के 34 से अधिक सीमावर्ती गांवों और कस्बों पर लगभग 200 गोले दागे।" सूत्रों ने बताया, "दक्षिणी लेबनान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित श्रीफा शहर में एक घर को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया, जिसमें लेबनानी सेना के एक सदस्य सहित चार नागरिकों की मौत हो गई।" 23 सितंबर से इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के साथ खतरनाक तनाव के तहत लेबनान पर गहन हमले किए हैं।

Published: undefined

मेक्सिको में पदभार संभालने के 6 दिन बाद मेयर की हत्या

मेक्सिको के गुएरेरो राज्य के चिलपानसिंगो शहर के मेयर एलेजांद्रो आर्कोस की पदभार ग्रहण करने के छह दिन बाद हत्या कर दी गई। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। गुएरेरो राज्य की गवर्नर एवलिन सालगाडो ने सोशल मीडिया पर लिखा, "उनके निधन से पूरा गुएरेरो समाज शोक में है। हम आक्रोश से भर गए हैं।" सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि आर्कोस को जून में विपक्षी गठबंधन के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था जिसमें इंस्टिट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरआई) शामिल थी।

उनकी हत्या के बाद, पीआरआई ने अपराध को 'कायरतापूर्ण' बताते हुए इसकी निंदा की और इंसाफ की मांग की। पीआरआई के अध्यक्ष एलेजांद्रो मोरेनो के अनुसार, आर्कोस की हत्या चिलपेंसिंगो के नगर परिषद के सचिव फ्रांसिस्को तापिया की हत्या के तीन दिन बाद हुई। राज्य अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि उसने आर्कोस की हत्या की जांच शुरू कर दी है। ग्युरेरो, मेक्सिको के सबसे गरीब राज्यों में से एक है। इस राज्य ने ड्रग उत्पादन और तस्करी पर नियंत्रण के लिए लड़ने वाले कार्टेलों के बीच के हिंसक संघर्षों को वर्षों तक झेला है।

Published: undefined

इथियोपियाई संसद ने विदेश मंत्री को बनाया नया राष्ट्रपति

इथियोपियाई संसद के दोनों सदनों ने सोमवार को विदेश मंत्री ताये अत्सके सेलासी को नया राष्ट्रपति नियुक्त किया। यह नियुक्ति वर्तमान राष्ट्रपति साहले-वर्क जेवडे के कार्यकाल की समाप्ति के बाद की गई, जिन्होंने देश के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में छह वर्ष तक सेवा की थी। नवनियुक्त राष्ट्रपति ने सोमवार को इथियोपिया के हाउस ऑफ पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव्स और हाउस ऑफ फेडरेशन के सदस्यों के समक्ष अफ्रीका के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश के नए नेता के रूप में शपथ ली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तीन दशकों के राजनयिक करियर के साथ, जिसमें संयुक्त राष्ट्र में इथियोपिया के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में उनकी भूमिका भी शामिल है, अत्स्के सेलासी ने इस वर्ष फरवरी से अपनी नई नियुक्ति तक देश के विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया है। बता दें कि देश के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति से पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री अबी अहमद के विदेश नीति सलाहकार का पद भी संभाला था। जेवडे को अक्टूबर 2018 में इथियोपिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था।

Published: undefined

900 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने छोड़ा लेबनान

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के 900 से अधिक नागरिकों ने लेबनान छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इनके लिए उड़ानों का प्रबंध किया था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने सोमवार को कहा कि 904 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, स्थायी निवासी और उनके परिवार के सदस्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए विमान से लेबनान छोड़ चुके हैं। सरकार ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बेरूत से साइप्रस के लिए दो चार्टर उड़ानें संचालित की, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस क्वांटास और कतर एयरवेज साइप्रस से सिडनी के बीच कनेक्टिंग उड़ानें चला रहे थे।

क्वांटास की पहली उड़ान रविवार रात को रवाना हुई जिसमें 349 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक सवार थे। 3,750 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने लेबनान छोड़ने के लिए विदेशी मामलों के विभाग में पंजीकरण कराया है। सरकार ने महीनों पहले लेबनान में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई लोगों से देश छोड़ने का आग्रह किया था, चेतावनी दी थी कि बेरूत हवाई अड्डा बंद हो सकता है। एक अनुमान के मुताबिक बुधवार तक, लेबनान में 15,000 ऑस्ट्रेलियाई लोग थे। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए दो और उड़ानें शाम 6:30 बजे और रात 11:45 बजे बेरूत से रवाना होने वाली हैं। सोमवार को स्थानीय समयानुसार मांग, परिचालन क्षमता और सुरक्षा स्थिति के आधार पर इसे शुरू किया जाएगा।

Published: undefined

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत

पाकिस्तान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के पास देर रात चीनी श्रमिकों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए बलूच विद्रोही समूह के आत्मघाती हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास देर रात हुए विस्फोट में एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर की भी मौत हो गई। यह हमला पाकिस्तान में चीनी श्रमिकों के खिलाफ हिंसा की श्रृंखला में नवीनतम घटना है। यह हमला राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से दो सप्ताह से भी कम समय पहले हुआ है।

प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह विस्फोट एक आत्मघाती हमला था, जिसमें जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से निकल रहे चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के काफिले को निशाना बनाया गया। यह हमला हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल से एक मील से भी कम दूरी पर हुआ। अधिकारियों ने हवाई अड्डे की तरफ जाने वाले सभी यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया। हमले में एक इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले को निशाना बनाया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक आसिफ शेख ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आत्मघाती हमले को अंजाम देने के लिए एक छोटे वाहन का तब इस्तेमाल किया गया, जब चीनी नागरिकों को ले जा रहा वाहन कराची हवाई अड्डे के पास मुख्य सिग्नल पर पहुंचा था।’’ उन्होंने कहा कि आत्मघाती हमलावर द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन में विस्फोटक थे और निशाने से टकराने के बाद उसमें विस्फोट हो गया। चीनी दूतावास ने पुष्टि की है कि उसके दो नागरिक मारे गए हैं और एक अन्य घायल हुआ है, साथ ही ‘‘कुछ स्थानीय लोग भी हताहत हुए हैं।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined