दुनिया

दुनियाः भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता टलने की आशंका और गाजा में इजरायली सेना ने 24 लोगों की हत्या की

दक्षिण प्रशांत द्वीप पर बसे देश पापुआ न्यू गिनी के एक दूरदराज के गांव में शुक्रवार तड़के भूस्खलन हुआ, जिसमें लगभग 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है। रूसी सेना ने यूक्रेन के खार्किव में मिसाइल हमले किए। इन हमलों में सात लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए।

भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता टलने की आशंका
भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता टलने की आशंका  फोटोः सोशल मीडिया

ब्रिटेन में आम चुनाव के चलते भारत के साथ FTA टलने की आशंका

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा चार जुलाई को देश में आम चुनाव कराए जाने की अचानक घोषणा किए जाने के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) टलने की आशंका है। ब्रिटेन में आम चुनाव से ठीक एक महीने पहले चार जून को भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों और रणनीतिक विशेषज्ञों ने भरोसा जताया है कि परिणाम भले ही कुछ भी हो, द्विपक्षीय संबंधों में खास बदलाव नहीं होगा लेकिन जो एफटीए समझौता सुनक के नेतृत्व वाली ‘कंजर्वेटिव पार्टी’ की सरकार में होने की उम्मीद थी, उसके अब आम चुनाव की घोषणा के कारण टलने की आशंका है।

भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए को लेकर बातचीत जनवरी 2022 में शुरू हुई थी और इसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाना है। वर्तमान में दोनों देशों के बीच एक साल में करीब 38.1 अरब पाउंड का व्यापार होता है। चुनाव पूर्व के अधिकतर सर्वेक्षणों में विपक्षी दल ‘लेबर पार्टी’ आगे दिख रही है। हालांकि ‘लेबर पार्टी’ ने भी इस समझौते को अंतिम रूप देने की प्रतिबद्धता जताई है लेकिन इसकी समय सीमा को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।

Published: undefined

गाजा में इजरायली सेना ने 24 लोगों की हत्या की

इजरायली सेना ने उत्तरी और मध्य गाजा में दो घरों को निशाना बनाया, जिसमें रात भर में कम से कम 24 लोग मारे गए। यह जानकारी स्‍थानीय मीडिया ने दी। फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने गुरुवार को कहा कि बुधवार रात गाजा शहर के केंद्र में एक घर पर इजरायली सेना की गोलाबारी के बाद 10 बच्चों सहित कुल 16 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को सुबह में सैन्‍य बलों ने मध्य गाजा पट्टी में नुसीरात शरणार्थी शिविर के एक घर को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए। इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए इसकी गतिविधियां पूरे गाजा पट्टी में जारी रहेंगी।

Published: undefined

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन में लगभग 100 लोगों के मरने की आशंका

दक्षिण प्रशांत द्वीप पर बसे देश पापुआ न्यू गिनी के एक दूरदराज के गांव में शुक्रवार तड़के भूस्खलन हुआ, जिसमें लगभग 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एबीसी के हवाले से बताया कि यह आपदा पोर्ट मोरेस्बी से 600 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में स्थानीय समयानुसार सुबह 3:00 बजे के आसपास हुई। पोरगेरा वुमेन इन बिजनेस एसोसिएशन की प्रेसिडेंट एलिजाबेथ लारुमा ने कहा, "भूस्खलन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे और पूरा गांव मलबे में दब गया।" लारुमा ने कहा, "मैं जो अनुमान लगा सकता हूं, उसके अनुसार लगभग 100 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हुए हैं।"

यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार तड़के 3 बजे करीब हुआ। इलाके के निवासियों का कहना है कि मृतकों की संख्या 100 से अधिक भी हो सकती है। हालांकि अधिकारियों ने इस आंकड़े की पुष्टि अभी नहीं की है। राहत और बचाव कर्मी लोगों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं। कई शवों को निकाला जा चुका है, लेकिन कई अभी भी मलबे में दबे हैं। दबे हुए शवों को बाहर निकालने में स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कर्मियों की मदद कर रहे हैं। आपको बता दें कि पापुआ न्यू गिनी की जनसंख्या 1 करोड़ के आसपास है। यह ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे अधिक आबादी वाला दक्षिण प्रशांत देश है। ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 2 करोड़ 70 लाख है।

Published: undefined

वियतनाम के हनोई की एक इमारत में लगी आग, 14 की मौत

वियतनाम की राजधानी हनोई में शुक्रवार तड़के एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। वीएनएक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इमारत 100 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करती है और यह लगभग दो मीटर चौड़ी और ट्रुंग किन्ह स्ट्रीट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर संकरी गली में स्थित है, जिससे वहां अग्निशमन ट्रकों का जाना मुश्किल हो रहा है। वियतनाम न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बहुमंजिला इमारत में प्रत्येक मंजिल पर दो कमरे हैं, पहली मंजिल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री और मरम्मत के लिए किया जाता है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में आग की लपटों की मुख्य वजह इलेक्ट्रिक साइकिल शॉर्ट सर्किट बताई गई थी। मामले की आगे की जांच की जा रही है। इस साल के पहले चार महीनों में वियतनाम में कुल 1,555 आग लगने की घटनाएं हुईं, जिनमें 28 लोग मारे गए और 26 अन्य घायल हो गए। देश के सामान्य सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, आग और विस्फोटों से लगभग 89.8 बिलियन वियतनामी दोंग (3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की संपत्ति का नुकसान हुआ।

Published: undefined

यूक्रेन के खार्किव में मिसाइल हमलों में 7 की मौत, 21 घायल

रूसी सेना ने यूक्रेन के खार्किव में मिसाइल हमले किए। इन हमलों में सात लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए। खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने गुरुवार को कहा, "रूसी सेना ने लगभग 15 मिसाइलें दागीं।" समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर ने कहा कि मारे गए सभी लोग एक प्रिंटिंग हाउस के कर्मचारी थे। मिसाइल हमले के समय इमारत के अंदर लगभग 50 लोग काम कर रहे थे। रूस के नये हमले शुरू करने से इस महीने खार्किव क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया