दुनिया

दुनियाः फ्रांस से नाव में ब्रिटेन जाने की कोशिश में पांच लोगों की मौत और हिजबुल्ला ने इजराइल पर 35 रॉकेट दागे

अमेरिका के एरिजोना में लेक प्लेजेंट के पास सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय निवेश मुक्का और 19 वर्षीय गौतम पारसी के रूप में हुई है। वे एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के तौर पर पंजीकृत थे।

फ्रांस से नाव में ब्रिटेन जाने की कोशिश में पांच लोगों की मौत
फ्रांस से नाव में ब्रिटेन जाने की कोशिश में पांच लोगों की मौत फोटोः सोशल मीडिया

फ्रांस से नाव में ब्रिटेन जाने की कोशिश में पांच लोगों की मौत

उत्तरी फ्रांस के तट से ब्रिटेन जाने के लिए इंग्लिश चैनल को पार करने की कोशिश के दौरान कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस बात की जानकारी नहीं है कि सोमवार रात कितनी प्रवासी नौकाओं ने रवाना होने का प्रयास किया। फ्रांसीसी दैनिक ला वोइक्स डू नॉर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अपतटीय क्षेत्र और विमेरेक्स के समुद्र तट पर एक बड़ा बचाव कार्य चल रहा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी फ्रांस में कैलाइस के आसपास का क्षेत्र ब्रिटेन के लिए सबसे छोटी सीमा पार करने का जंपिंग-ऑफ पॉइंट है। फ्रांसीसी समुद्री अधिकारियों के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में लगभग 36 हजार लोगों ने छोटी नावों में खतरनाक सीमा पार की।

Published: undefined

हिजबुल्ला ने इजराइल पर 35 रॉकेट दागे

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल की ओर लगभग 35 रॉकेट दागे, जबकि इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले किए।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रॉकेटों से सफेड शहर और उत्तरी इज़राइल के अन्य क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इजरायली सेना ने सोमवार को कहा कि इजरायली रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान में रॉकेट लॉन्चरों से हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे पर हमला किया। बयान के मुताबिक, इससे पहले सोमवार को इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के अरजौन और ओडाइसेह गांवों में हिजबुल्ला के लड़ाकों पर हमला किया था।

Published: undefined

एरिजोना में हुए सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत

अमेरिका के एरिजोना में लेक प्लेजेंट के पास सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय निवेश मुक्का और 19 वर्षीय गौतम पारसी के रूप में की गई है। दोनों ही छात्र भारत के तेलंगाना राज्य के थे। वे एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के तौर पर पंजीकृत थे।

पियोरिया पुलिस के अनुसार, ‘स्टेट रूट- 74’ के ठीक उत्तर में कैसल हॉट स्प्रिंग्स रोड पर 20 अप्रैल को शाम करीब छह बजकर 18 मिनट पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई। कई वाहनों की टक्कर में दो वाहन सफेद 2024 किआ फोर्ट और लाल 2022 फोर्ड एफ150 शामिल थे, जो आमने-सामने टकरा गए। प्राथमिक जांच के मुताबिक, लाल एफ150 का चालक दक्षिण की ओर कैसल हॉट स्प्रिंग रोड की ओर जा रहा था, जबकि सफेद किआ फोर्ट कार उत्तर की ओर जा रही थी।

मुक्का और पारसी की ‘घटनास्थल पर ही मौत हो गई’, जबकि जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे, उसके चालक को गंभीर चोटों के कारण स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बयान में बताया गया कि दूसरे वाहन के चालक को भी गंभीर चोट लगने के कारण स्थानीय अस्पताल ले जाया और बाद में उसे भी छुट्टी दे दी गई। जांच के दौरान इलाके को कई घंटों तक बंद रखा गया, लेकिन रविवार सुबह इसे सामान्य यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया।

Published: undefined

मलेशिया में दो सैन्य हेलीकॉप्टरों के हवा में टकराने से 10 की मौत

मलेशिया में दो सैन्य हेलीकॉप्टरों की हवा में टक्कर के बाद दस लोगों की मौत हो गई। यह घटना लेशिया के पेराक राज्य में मंगलवार सुबह हुई। रॉयल मलेशियाई नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह घटना लुमुट रॉयल मलेशियाई नौसेना बेस पर स्थानीय समयानुसार सुबह 9.32 बजे फ्लाईपास्ट रिहर्सल के दौरान हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक हेलीकॉप्टर में सात कर्मी सवार थे, जबकि दूसरे में तीन। बयान में आगे कहा गया है, ''सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट बेस अस्पताल भेजा गया है।'' जनता से पीड़ितों के वीडियो और तस्वीरें नहीं लेने का आग्रह किया गया है।"

Published: undefined

यूक्रेन में रूसी ड्रोन हमले में नौ लोग घायल

यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा में बीती रात रूसी ड्रोन के हमलों में नौ लोग घायल हो गये। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय सैन्य प्रशासक ओलेह किपर ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, "उनमें चार बच्चे हैं - दो बच्चे जो एक साल से कम उम्र के हैं, दो अन्य 12 और नौ साल के हैं।" उन्होंने बताया कि चारों को मामूली चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमले में अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। ये हमले कम ऊंचाई वाली इमारतों वाले आवासीय इलाके में हुए थे। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, कई घर और कम से कम 14 फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए। बचावकर्मियों ने दर्जनों लोगों को मलबे से निकाला है। यूक्रेन दो साल से अधिक समय से बड़े पैमाने पर पश्चिमी समर्थन के साथ रूसी आक्रमण के खिलाफ अपनी रक्षा कर रहा है।

मॉस्को ने तब से यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में चार क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। लड़ाई अभी भी पूर्व और दक्षिण के आसपास केंद्रित है। यूक्रेन ने अपने शहरों और क्षेत्रों की बेहतर सुरक्षा के लिए पश्चिमी समर्थकों से अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति का आह्वान किया है। रूस यूक्रेन में प्रमुख बिजली, ऊर्जा और पानी के बुनियादी ढांचे पर व्यवस्थित रूप से हमला कर रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined