ईरान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य का अंतिम संस्कार समारोह शुरू हो गया है। इसमें बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए हैं। लोग अपने प्रिय नेता की आखिरी झलक पाने के लिए आतुर दिखे। राज्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी शहर ताब्रीज में अपने नेता को विदाई देने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े।
ईरानी समाचार एजेंसियों द्वारा जारी वीडियो में आसमान में बादलों के नीचे लोगों की भीड़ जमा है और एक खुली गाड़ी मे फूलों से सजे ताबूत ले जाए जा रहे हैं। लाेग राष्ट्रपति रईसी और अन्य मृतकों के ताबूत को स्पर्श करने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। धार्मिक गढ़ और तीर्थ शहर क़ोम के साथ-साथ राजधानी तेहरान में भी शोक समारोह की योजना बनाई गई है। रईसी को गुरुवार को उनके गृह नगर मशहद के शिया केंद्र में शिया इस्लाम के आठवें इमाम, इमाम रजा की दरगाह पर दफनाया जाएगा। रईसी और अमीर अब्दुल्लाहियन सात अन्य लोगों के साथ सोमवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे।
Published: undefined
उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजराइली हमले में सात लोग मारे गए। इस दौरान नौ लोग घायल भी हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। यह जानकारी रामल्ला में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। जेनिन में एक अस्पताल के निदेशक ने फ़िलिस्तीनी टेलीविज़न को बताया कि काम पर जाते समय इजराइली सेना की गोलियों से एक डॉक्टर की मौत हो गई। फ़िलिस्तीनी शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, मृतकों में एक शिक्षक और एक छात्र भी शामिल हैं।
चरमपंथी फिलिस्तीनी समूहों ने बताया कि जेनिन में इजराइली विशेष बलों के साथ उनकी भीषण भिड़ंत हुई। इजराइली सेना ने कहा कि उसने जेनिन में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से जेनिन को कई बार इजराइली हमलों का सामना करना पड़ा है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल सात अक्टूबर के बाद से अब तक, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजराइली हमले में 490 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
Published: undefined
इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे बांग्लादेश के सांसद अनवारूल अजीम अनार पिछले कुछ दिनों से लापता हैं। यहां बांग्लादेश उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग के सांसद अनार 13 मई से लापता हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ वह इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आये थे और शहर के उत्तरी हिस्से में बरानगर में अपने एक दोस्त के घर पर ठहरे हुए थे। वह 13 मई को किसी से मिलने गये थे लेकिन वापस नहीं आये। उनके मित्र ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।’’उन्होंने कहा कि अनार पिछले आठ दिन से लापता हैं लेकिन उनके फोन से उनके परिवार के सदस्यों को संदेश भेजे गए कि वह नयी दिल्ली चले गये हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘उनका कुछ अता-पता नहीं चला है। हम पुलिस और प्रशासन के संपर्क में हैं।’’
Published: undefined
अहमदाबाद हवाई अड्डे से श्रीलंका निवासी आईएसआईएस के चार संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद श्रीलंकाई खुफिया एजेंसियों ने देश में आईएसआईएस की गतिविधियों की नए सिरे से जांच शुरू की है। सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका की स्टेट इंटेलिजेंस ने अहमदाबाद में गिरफ्तार संदिग्धों की पृष्ठभूमि और आईएसआईएस से उनके कथित संबंधों का पता लगाने के लिए अपने भारतीय समकक्षों से जानकारी मांगी है। खबरों के मुताबिक, कुछ दिन पहले चारों संदिग्ध - मोहम्मद नुसरत (33), मोहम्मद फरीश (35), मोहम्मद नफरान (27) और मोहम्मद रशदीन (43) कोलंबो से चेन्नई के लिए रवाना हुए थे। वहां से, वे अहमदाबाद गए, जहां उन्हें सोमवार को गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया। खबरों में कहा गया है कि संदिग्धों को उनके पाकिस्तानी हैंडलर ने यहूदियों, ईसाइयों, भाजपा और आरएसएस के सदस्यों पर हमले की जिम्मेदारी सौंपी थी।
श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री तिरान एलेस ने मीडिया को बताया कि श्रीलंकाई सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर बारीकी नजर रख रही हैं। एलेस ने मीडिया को बताया, "हम अपने भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।" उल्लेखनीय है कि पांच साल पहले, इस्लामिक स्टेट के हमलावरों के एक समूह ने ईस्टर पर श्रीलंका में आत्मघाती हमलों को अंजाम दिया था। इसमें 45 विदेशियों सहित 270 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हुए थे। इन हमलों से कुछ हफ्ते पहले, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अपने श्रीलंकाई समकक्षों को इस्लामिक स्टेट द्वारा आत्मघाती हमलों को अंजाम देने की योजना के बारे में सचेत किया था। लेकिन लंकाई अधिकारियों ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया था।
Published: undefined
उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर पर रूस ने ताबड़तोड़ हमले किए। रात भर हुए हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए। खार्किव के गवर्नर ओलेह सिन्येहुबोव ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है। यूक्रेनी वायु रक्षा द्वारा मार गिराए गए लड़ाकू ड्रोनों का मलबा शहर के कई हिस्सों में गिरा हुआ मिला। हमले में इमारतों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। सिन्येहुबोव ने कहा कि घायलों में 61 वर्षीय एक पुरुष और 69 और 72 वर्ष की दो महिलाएं शामिल हैं।
ओडेसा, मायकोलाइव और निप्रॉपेट्रोस सहित अन्य यूक्रेनी इलाकों में भी भी रात भर रूस ने ड्रोन से हमले किए। यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि देश भर में 29 में से 28 ड्रोन मार गिराए गए। मॉस्को ने लगभग दो हफ्ते पहले ही रूस की सीमा से लगे खार्किव क्षेत्र में अपना हवाई और जमीनी अभियान तेज कर दिया था। तब से रूसी सेना ने यूक्रेन के अंदर कई गांवों पर कब्जा कर लिया है। पर्यवेक्षकों के अनुसार, हाल के दिनों में हमले कम हुए हैं, लेकिन बंद नहीं हुए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined