रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की गर्मजोशी से मुलाकात हुई है। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "कज़ान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। भारत-चीन संबंध हमारे देशों के लोगों और क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं। आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे।"
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रिक्स के इतर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी की बैठक हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि दो पड़ोसी और दुनिया के दो सबसे बड़े देश होने के नाते भारत और चीन के बीच स्थिर, पूर्वानुमानित और सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों का क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और समृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह बहुध्रुवीय एशिया और बहुध्रुवीय दुनिया में भी योगदान देगा। नेताओं ने रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने, रणनीतिक संचार को बढ़ाने और विकासात्मक चुनौतियों का समाधान करने के लिए सहयोग की तलाश करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Published: undefined
सूडान के गीजिरा राज्य की राजधानी वाद मदनी में एक मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में कम से कम 31 लोग मारे गए। वाड मदनी प्रतिरोध समिति ने एक बयान में कहा, ''शाम की नमाज के बाद युद्धक विमानों ने अल इम्तिदाद इलाके में शेख अल जेली मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों पर विस्फोटकों से बमबारी की।'' समिति ने कहा कि 15 मृतकों की पहचान कर ली गई है, जबकि दर्जनों अज्ञात शवों की गिनती अभी भी की जा रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इस घटना पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) के वाड मदनी से हटने के बाद अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने दिसंबर 2023 में गीजिरा राज्य पर नियंत्रण कर लिया था। सूडान अप्रैल 2023 के मध्य से एसएएफ और आरएसएफ के बीच घातक संघर्ष से तबाह हो गया है। हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस संघर्ष के कारण 24,850 से अधिक लोग मारे गए हैं।
Published: undefined
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश याह्या अफरीदी को पाकिस्तान का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रेस विंग ने कहा कि यह नियुक्ति तीन वर्ष की निश्चित अवधि के लिए है और 26 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगी। बयान में कहा गया है, "यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 175 ए(3), 177 और 179 के तहत की गई है।" साथ ही कहा गया है कि राष्ट्रपति ने 26 अक्टूबर को न्यायमूर्ति याह्या अफरीदी के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण को भी मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा संसदीय समिति द्वारा नामांकन के बाद राष्ट्रपति को नियुक्ति के संबंध में सिफारिश भेजे जाने के बाद हुई।
बता दें कि पूर्व में पाकिस्तान के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश को इस पद पर पदोन्नत किया जाता था। हालांकि, रविवार को देश की संसद द्वारा किए गए एक संवैधानिक संशोधन ने संसदीय समिति को इस पद के लिए शीर्ष अदालत के तीन सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों में से किसी एक को चुनने का अधिकार दे दिया। उल्लेखनीय है कि 59 वर्षीय अफरीदी ने 1990 में एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया और देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करने के बाद 2018 में उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
Published: undefined
अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर बर्गर से जुड़े ई. कोली प्रकोप के कारण अमेरिका में 49 लोग बीमार हो गए जिनमें एक की मौत हो गई। यह जानकारी अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने मंगलवार को एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि अब तक 10 राज्यों में ई. कोली ओ157:एच7 प्रकोप से 49 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश मरीज कोलोराडो और नेब्रास्का में हैं। एजेंसी ने बताया कि जिन 28 लोगों में यह बीमारी पाई गई है। उनमें से 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक व्यक्ति को हीमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम हो गया है। इस कारण से किडनी नाकाम भी हो सकती है। कोलोराडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई।
सीडीसी की तेजी से चल रही प्रकोप जांच के अनुसार, अधिकांश बीमार लोग मैकडोनाल्ड के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने की बात कह रहे हैं। साथ ही जांचकर्ता इस बात की पुष्टि करने में तेजी से लगे हुए हैं कि कौन सा खाद्य पदार्थ दूषित है। एजेंसी ने कहा, "इस प्रकोप में बीमार लोगों की वास्तविक संख्या रिपोर्ट की गई संख्या से कहीं अधिक होने की संभावना है। यह प्रकोप केवल ज्ञात बीमारियों वाले राज्यों तक सीमित नहीं हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत से लोग बिना चिकित्सा देखभाल के ठीक हो जाते हैं और उनका ई. कोली के लिए परीक्षण नहीं किया जाता है।" साथ ही यह भी कहा कि हाल ही में हुई बीमारियों की रिपोर्ट अभी तक नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह निर्धारित करने में आमतौर पर तीन से चार सप्ताह लगते हैं कि कोई बीमार व्यक्ति संक्रमित है या नहीं।
मैकडोनाल्ड्स ने कहा, "परिणामस्वरूप, और हमारे सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप, सभी स्थानीय रेस्तरां को इस उत्पाद को अपनी आपूर्ति से हटाने का निर्देश दिया गया है और हमने प्रभावित क्षेत्र में सभी कटे हुए प्याज के वितरण को रोक दिया है।" उन्होंने आगे कहा कि यह कोलोराडो, कंसास, यूटा और व्योमिंग के साथ-साथ इडाहो, आयोवा, मिसौरी, मोंटाना, नेब्रास्का, नेवादा, न्यू मैक्सिको और ओक्लाहोमा के कुछ हिस्सों सहित प्रभावित क्षेत्र के रेस्तरां से क्वार्टर पाउंडर को अस्थायी रूप से हटा रहा है। सीडीसी द्वारा ई. कोली प्रकोप की घोषणा के बाद मंगलवार को कारोबार के बाद मैकडॉनल्ड्स के शेयरों में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
Published: undefined
पाकिस्तान की पंजाब सरकार गुरु नानक जयंती व दीपावली के मौके पर प्रांत में प्रत्येक सिख और हिंदू परिवार को 10,000 पाकिस्तानी रुपये देगी। कुल 2200 परिवारों को यह राशि दी जाएगी। पाकिस्तान की पंजाब सरकार प्रांत में प्रत्येक सिख व हिंदू परिवार को एक ‘त्यौहार कार्ड’ जारी करेगी, जिसके तहत गुरु नानक जंयती और दीपावली के मौके पर उन्हें 10,000 पाकिस्तानी रुपये दिये जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि गुरु नानक देव की 555वीं जयंती मनाने के लिए अगले महीने आने वाले विदेशी तीर्थयात्रियों के वास्ते विशेष व्यवस्था की गई है।
पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ‘हमारे हिंदू और सिख भाइयों’ को त्यौहार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करें। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने 2,200 सिख और हिंदू परिवारों के लिए ‘त्यौहार कार्ड’ जारी करने की मंजूरी दी है। इस वर्ष से इन 2,200 परिवारों को त्यौहार कार्ड के तहत ये धनराशि प्रत्येक वर्ष दी जाएगी।
‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) के अतिरिक्त सचिव सैफुल्लाह खोखर ने बताया कि विदेशी तीर्थयात्रियों को वीजा जारी करने की सुविधा के लिए एक वीजा स्वचालन प्रणाली शुरू की गई है, जिसमें भारत से 3,000 से अधिक और अन्य देशों से आने वाले 1,000 सिख तीर्थयात्री शामिल हैं। इन सभी श्रद्धालुओं के अगले महीने गुरु नानक देव की 555वीं जयंती मनाने के लिए यहां आने की संभावना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined