दुनिया

दुनियाः पाकिस्तान के कराची में भीषण गर्मी से 36 की मौत, जापान में अमेरिकी सैनिक ने किया नाबालिग का यौन उत्पीड़न

नीदरलैंड के निवर्तमान प्रधानमंत्री मार्क रूटे को नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) का अगला महासचिव नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इमरान खान को शांति का प्रस्ताव दिया है।

पाकिस्तान के कराची में भीषण गर्मी से 36 की मौत
पाकिस्तान के कराची में भीषण गर्मी से 36 की मौत फोटोः IANS

पाकिस्तान के कराची में भीषण गर्मी का कहर, 36 की मौत

पाकिस्तान के कराची में इस वक्त बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है। स्थानीय लोग पिछले दो दिनों से लू से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही गर्मी से मरने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कराची शहर में लगातार अज्ञात शव मिल रहे हैं। शवों के मिलने की संख्या बढ़कर अब 36 हो गई है। इससे अधिकारी बहुत ज्यादा चिंतित हो गए हैं। दरअसल न तो किसी ने शवों का दावा किया है और न ही इन अज्ञात मौतों के लिए कोई कारण बताया गया है। सिंध प्रांत की सरकार ने अज्ञात शवों की बरामदगी के बाद कराची में कम से कम 77 हीट वेव राहत केंद्र बनाए हैं।

बीते तीन दिनों में भीषण गर्मी में कम से कम 36 लोगों की मौत की खबर है। रविवार को 10, सोमवार को 15 और मंगलवार को 11 शव मिलने से स्थानीय प्रशासन स्तब्ध रह गया। ये शव कल्याणकारी संगठनों ने खोजे। संगठनों की एंबुलेंस ने ही शवों को अस्पताल पहुंचाया। ईधी फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि के अनुसार, ज्यादातर शव उन लोगों के थे जो नशे में थे। गर्मी के साथ नशे का जुड़ना घातक हो जाता है। ईधी फाउंडेशन के प्रतिनिधि अजीम खान ने कहा, "कई मृतक कथित तौर पर मौत के समय नशे में थे। यह तेज गर्मी और नशीले पदार्थों के सेवन का एक घातक संयोजन (जुड़ना) है।"

पिछले तीन दिनों में अज्ञात शवों की बरामदगी में हुई बढ़ोतरी ने सिंध सरकार को तत्काल कदम उठाने और पूरे शहर में हीट वेव रिलीफ सेंटर स्थापित करने के लिए मजबूर किया है। यह कदम पाकिस्तान मौसम विभाग (पीएमडी) की ओर से जारी एक गंभीर चेतावनी के बीच उठाया गया है। विभाग ने देश के दक्षिणी क्षेत्रों में अत्यधिक तापमान की भविष्यवाणी की है। कराची के अस्पतालों में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं, जिससे शहर के चिकित्सा संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है। कराची के जिन्ना अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर हर दिन हीट वेव से संबंधित चिकित्सा समस्याओं वाले सैकड़ों मरीजों को देख रहे हैं। कराची और सिंध प्रांत के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। सरकार पूरे शहर में स्थापित 77 हीट वेव रिलीफ सेंटरों के माध्यम से अस्पतालों में मरीजों की आवाजाही को कम करने का प्रयास कर रही है।

Published: undefined

जापान में अमेरिकी सैनिक पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप

जापान के ओकिनावा द्वीप समूह में एक अमेरिकी सैनिक पर एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से अपहरण कर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। क्योडो न्यूज ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया, ''नाहा जिला लोक अभियोजक कार्यालय ने 27 मार्च को 25 वर्षीय ब्रेनन वाशिंगटन के खिलाफ आरोप दायर किया। इस पर अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को लेकर स्थानीय विरोध और भड़कने की संभावना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी वायुसेना के सदस्य ने कथित तौर पर लड़की को 24 दिसंबर 2023 को योमितान के एक पार्क में अपनी कार में बात करने के लिए आमंत्रित किया और उसे अपने आवास पर ले गया, जहां उसने लड़की को चूमने और उसके शरीर के निचले हिस्से को छूने जैसे अभद्र कृत्य किए, जबकि वह जानता था कि लड़की की उम्र 16 वर्ष से कम है। लड़की से संबंधित एक व्यक्ति ने घटना के दिन ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले की जांच के बाद पुलिस ने 11 मार्च को संदिग्ध के कागजात अभियोजकों को भेज दिए। उन्होंने बताया कि मामले की पहली सुनवाई नाहा जिला न्यायालय में 12 जुलाई को होगी।

ओकिनावा में जापान में मौजूद सभी अमेरिकी सैन्य ठिकानों में से 70 प्रतिशत मौजूद हैं, जबकि देश के कुल भू-भाग का यह केवल 0.6 प्रतिशत है। अमेरिकी सैन्यकर्मियों और गैर-सैन्य कर्मियों द्वारा किए गए अपराध स्थानीय लोगों के लिए लगातार शिकायत का विषय रहे हैं। 1995 में तीन अमेरिकी सैनिकों द्वारा ओकिनावा की 12 वर्षीय छात्रा का बलात्कार किया गया था, जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखा गया था। वहीं 2016 में एक पूर्व अमेरिकी बेस कर्मचारी ने 20 वर्षीय महिला का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी, जिसे बाद में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Published: undefined

डेनमार्क के निवर्तमान पीएम मार्क रूटे होंगे नाटो के अगले महासचिव

नीदरलैंड के निवर्तमान प्रधानमंत्री मार्क रूटे को नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) का अगला महासचिव नियुक्त किया गया है। नाटो ने बुधवार को एक बयान में ये जानकारी दी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने कहा कि बयान में बताया गया है कि रूटे 1 अक्टूबर को नाटो के महासचिव के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। संगठन के शीर्ष पर 10 साल तक रहने के बाद जेन्स स्टोलटेनबर्ग का कार्यकाल अब समाप्त हो रहा है। इस पद की दौड़ में रोमानियाई राष्ट्रपति क्लॉस इओहन्निस भी शामिल थे। लेकिन 19 जून को उन्होंने आधिकारिक तौर पर नाटो के महासचिव की दौड़ से हटने की घोषणा की। इसके बाद रूटे को सभी 32 सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त हुआ।

नीदरलैंड नाटो का संस्थापक सदस्य है। 57 साल के मार्क रूटे का डच प्रधानमंत्री के रूप में 14 साल का कार्यकाल कुछ ही हफ्तों में समाप्त होने वाला है। 75 साल पुराने गठबंधन का नेतृत्व करने वाले वो नीदरलैंड के चौथे व्यक्ति होंगे। नाटो के महासचिव संगठन के समन्वय के लिए जिम्मेदार होते हैं और नाटो सैन्य समिति के अध्यक्ष और सुप्रीम एलाइड कमांडर यूरोप के साथ-साथ नाटो के सबसे महत्वपूर्ण अधिकारियों में से एक हैं।

Published: undefined

पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने इमरान के साथ सुलह की पेशकश की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को अपने पूर्ववर्ती और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इमरान खान को शांति का प्रस्ताव देते हुए कहा कि अगर उन्हें जेल में “परेशानी” का सामना करना पड़ रहा है तो वह उनके साथ बातचीत कर सकते हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक खान, अप्रैल 2022 में सत्ता से बेदखल होने के बाद से अपने खिलाफ दर्ज करीब 200 मामलों में से कुछ में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं।

शरीफ ने नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा, “यदि उनके (पीटीआई के) संस्थापक को (जेल में) परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो मैं दोहराता हूं: आइए, बैठकर बात करें।”उन्होंने कहा, “आइए हम देश को आगे ले जाने के लिए एक साथ बैठें। आइए हम देश की बेहतरी के लिए बात करें। आगे बढ़ने का कोई और रास्ता नहीं है।”

नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और क्रिकेटर से नेता बने खान (71) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच कई वर्षों से टकराव चल रहा है, खासकर आठ फरवरी के चुनावों के बाद जिसके बारे में खान की पार्टी का दावा है कि उसने (चुनावों में) जीत हासिल की है। खान की पीटीआई द्वारा जीते गए 2018 के चुनाव पर टिप्पणी करते हुए शरीफ ने कहा, “हम चुनावों (में धांधली) के बावजूद संसद में शामिल हुए। मेरे पहले भाषण के दौरान लगाए गए नारे हमेशा इतिहास की किताबों में एक काले अध्याय के रूप में याद किए जाएंगे।”

‘जियो न्यूज’ ने शरीफ को उद्धृत करते हुए कहा, “अगर किसी के साथ अन्याय हो रहा है, तो मेरा मानना ​​है कि न्याय का तराजू पीड़ित के पक्ष में होना चाहिए, इसमें कोई अंतर नहीं है - चाहे वह कोई राजनेता हो या किसी भी क्षेत्र का कोई व्यक्ति हो।” शरीफ (72) ने अफसोस जताते हुए कहा कि जब वह विपक्ष में थे तो उन्होंने एक बार फिर खान के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस तरह के नारे फिर लगाए गए। उन्होंने कहा, “तो इस कड़वाहट (नेताओं के बीच) के लिए कौन जिम्मेदार है? अब हम हाथ भी नहीं मिलाते हैं।”

Published: undefined

केन्या में भारी हिंसा, भारत ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

केन्या में सरकार की प्रस्तावित कर बढ़ोतरी के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। नैरोबी में कम से कम पांच लोगों की इस हिंसा में मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हैं। ऐसे में भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने केन्या में अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे सरकार द्वारा प्रस्तावित कर वृद्धि के खिलाफ पूर्वी अफ्रीकी देश में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अत्यधिक सावधानी बरतें और गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करें। मंगलवार को केन्या की संसद में हजारों लोगों के घुसने और उसके एक हिस्से में आग लगाने के बाद पुलिस ने आंसू गैस और गोलियां चलाईं। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने मंगलवार को "हिंसा और अराजकता" के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही है।

केन्या में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई सलाह में कहा, "मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, केन्या में सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें, गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करें और स्थिति साफ होने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें।" इसमें कहा गया, "कृपया अपडेट के लिए स्थानीय समाचार और मिशन की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें।" केन्‍या में पुलिस की मदद के लिए सेना को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस, पानी की बौछार, रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया गया है। एमनेस्टी केन्या सहित कई गैर सरकारी संगठनों ने एक संयुक्त बयान में बताया कि पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और 31 घायल हो गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया