ब्रिटेन में लगेगा 'शीतकालीन लॉकडाउन'?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की तैयारी में नागरिकों को 'शीतकालीन लॉकडाउन योजनाओं' के लिए तैयार करने को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी मीडिया को दी गई। अखबार 'द सन' के मुताबिक, प्रधानमंत्री मंगलवार को टीवी पर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। कहा गया है कि वह पब और रेस्तरां को जल्द बंद करने और बड़ी संख्या में लोगों के घरों से बाहर निकलकर मिलने-जुलने पर रोक लगाने की तैयारी में हैं। अखबार मेट्रो ने एक रिपोर्ट में कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर क्रिस व्हिटी और चीफ साइंटिफिक ऑफिसर पैट्रिक वालेंस कथित तौर पर प्रधानमंत्री से पहले संबोधित करेंगे।
Published: undefined
अफगानिस्तान: तालिबान ने घात लगाकर मारे 9 अफगानी सुरक्षाकर्मी
तालिबान ने अफगानिस्तान के तखर प्रांत में घात लगाकर 6 अफगानी सैनिकों और 3 पुलिस अधिकारियों को मार डाला। हमले में 4 लोग घायल भी हुए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "आतंकवादियों ने रविवार की आधी रात को दश्त-ए-काला जिले के नवाबाद इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया। उन्होंने सुरक्षा बलों की मोटरसाइकिल पर हमला करने के लिए घात लगाकर रखी थी। इसके बाद सड़क पर संघर्ष हुआ, जिसमें कई लोग हताहत हो गए।" काबुल से 245 किमी उत्तर में सुरक्षा चौकी में हुई झड़पों के बारे में और विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाया है।
Published: undefined
विदेशी यात्रियों के प्रवेश को लेकर इराक का बड़ा फैसला
इराकी प्रशासन ने पड़ोसी देशों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-तमीमी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उच्च समिति ने राजनयिक मिशनों को छोड़कर, आगामी दिनों में किसी भी विदेशी को इराक में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि यह निर्णय पड़ोसी देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है।
Published: undefined
भूकंप से हिली फिलीपींस की धरती, 6.1 मापी गई तीव्रता
दक्षिणी फिलीपींस में सुरीगाओ डेल सुर प्रांत में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी एंड वॉलकेनोलॉजी (फिवोलक्स) ने कहा कि समुद्र में यह भूकंप सुबह 6.13 बजे आया, जिसकी गहराई 77 किलोमीटर मापी गई और यह मिंडानाओ द्वीप पर बायाबास शहर से लगभग 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। फिवोलक्स ने आगे बताया कि, सुरिगाओ डेल नॉर्टे प्रांत में सुरीगाओ शहर और मिसामिस ओरिएंटल प्रांत में गिंगूग सिटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Published: undefined
तुर्की ने IS से रिश्ते पर 6 इराकी नागरिकों को हिरासत में लिया
तुर्की में सोमवार को पुलिस ने सैमसन प्रांत में छह इराकी नागरिकों को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने के संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अनादोलु समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईएस की ओर से गतिविधियों को अंजाम देने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इल्कादिम और टेक्केकोय जिलों में अलग-अलग पते पर एक साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया। उसने आगे जानकारी दी कि इस छापे के दौरान कई डिजिटल सामान भी जब्त किए गए और एक अन्य संदिग्ध को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined